निकाय चुनाव की लड़ाई घर तक आई, हमीरपुर में पति के खिलाफ पत्नी तो बेटे के पिता ने ठोकी ताल

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग चार मई को होने वाली है. वोटिंग से पहले…

नाहिद अंसारी

02 May 2023 (अपडेटेड: 02 May 2023, 12:19 PM)

follow google news

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग चार मई को होने वाली है. वोटिंग से पहले मंगलवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. वहीं नगर निकाय चुनाव के मैदान में कुछ ऐसी स्थिति बनती दिख रही है, जिसने एक ही परिवार को लोगों को आमने-सामने ला दिया है. वहीं हमीरपुर में चुनावी मैदान की लड़ाई परिवारों तक पहुंच गई है. हमीरपुर जिले में एक ऐसी नगर पंचायत है जिसमें पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...
पति के खिलाफ पत्नी चुनावी मैदान में

हमीरपुर के सुमेरपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 40 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमे खास बात यह है कि बाप, बेटा, पति ,पत्नी और सगे भाई के साथ-साथ जेठ के खिलाफ बहू भी चुनाव मैदान में ताल ठोक रही है. सुमेरपुर नगर पंचायत में कुल 37 हजार वोटर हैं, जो 11 मई को इन चालीस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 40 प्रत्याशियों में से भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी आकांक्षा सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र शिवहरे के खिलाफ उनके पिता राजेश सिंह निर्दलीय मैदान में हैं. निर्दलीय अजय पालीवाल के खिलाफ उनके ही सगे भाई राहुल पालीवाल चुनावी मैदान में डटे हुए हैं.

40 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल

इतना ही नही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राहुल पालीवाल की पत्नी निधि पालीवाल भी अपने ही पति और जेठ के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में डटी हुई हैं. इस नगर में 40 में से 10 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं. इस तरह से सुमेरपुर नगर पंचायत में जहां प्रदेश में सब से ज्यादा 40 प्रत्याशी हैं. वहीं अपनों के खिलाफ अपने मैदान में उतर कर लोग इस चुनाव को और भी रोमांचक बना रहे हैं.

बता दें कि सुमेरपुर नगर पंचायत में करीब 37 हजार वोटर हैं. इस लिहाज से एक प्रत्याशी के हिस्से में एक हजार से कम वोटर आते हैं. यहां दूसरे चरण यानि 11 मई को मतदान होने वाला है. वहीं 13 मई को चुनाव को रिजल्ट आने के बाद पता चलेगा कि इस नगर पंचायत के अध्यक्ष का ताज किसके सर सजेगा.

    follow whatsapp