UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून कब आएगा? यह सवाल अब हर किसी के मन में है. दरअसल, इस सवाल की उत्पत्ति इसलिए हुई है क्योंकि केरल में मॉनसून अपने तय समय से पहले आ गया है. अब ऐसे में क्या मॉनसून भी उत्तर प्रदेश में अपने तय समय से पहले आएगा, इस प्रश्न का उत्तर हर कोई जानना चाहता है. ऐसे में यूपी Tak ने भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने इसी सवाल का विस्तार से जवाब लिया है. खबर में आगे जानिए यूपी में मॉनसून की एंट्री को लेकर वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने हमें क्या बताया?
ADVERTISEMENT
कब होगी यूपी में मॉनसून की दस्तक?
'क्या यूपी में मॉनसून तय समय से पहले आएगा?' हमारे इसी सवाल के जवाब में वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि सूबे में मॉनसून बंगाल की खाड़ी पर चली रहीं गतिविधियों पर नर्भर करता है. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में अभी गतिवधियां अच्छी हैं. लेकिन ये गतिविधियां अभी सी लेवल पर ही हैं. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आना वाला मॉनसून सबसे पहले पूर्वी उत्तर राज्यों में एंट्री लेता है. और अभी वहां मॉनसून ने अपनी दस्तक नहीं दी है. उन्होंने कहा कि एक बार जब पूर्वी उत्तर राज्यों में मॉनसून दस्तक देगा, तो उसकी बाद अनुमान लगाया जा सकेगा कि यूपी में इसकी एंट्री कब होगी.
यूपी में सबसे पहले कहां आता है मॉनसून?
वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मॉनसून सबसे पहले अपनी दस्तक देता है और यहीं से फिर मॉनसून की एंट्री सूबे के अन्य जिलों में होती है. बकौल अतुल कुमार सिंह, पिछले ट्रेंड्स का अध्यन कर अनुमान लगाया जाए तो गोरखपुर में मॉनसून आने की डेट 18 जून है. अगर बंगाल की खाड़ी से आने वाले मॉनसून की रफ्तार अच्छी रही तो यूपी में लोगों को समय से पहले मॉनसूनी बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मॉनसून अगर पूर्वी उत्तर राज्यों में जल्दी आता है तो वह फिर इसके बाद यूपी में कब एंट्री लेगा, इसका अभी अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
ADVERTISEMENT









