लखनऊ PGI में इस पद पर निकली 905 भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई, जल्दी देखिए कहीं हो न जाए देर!

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने सामने आई है. आपको बता दें कि लखनऊ PGI…

यूपी तक

15 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:57 AM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने सामने आई है.

आपको बता दें कि लखनऊ PGI में 905 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती निकली है. SGPGI ने इसकी लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है.

इच्छुक उम्मीदवार 25 जनवरी 2023 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

उम्मीदवार को संस्थान की वेबसाइट- https://sgpgims.org.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.

GEN/OBC/EWS को 1000 जबकि SC/ST को 600 रुपये अप्लाई फीस देनी होगी.

इन 905 पदों में SC के 191, ST के 19, OBC के 243, EWS के 90 और GEN के 362 पद हैं.

आपको बता दें कि बीएससी ऑनर्स/बीएससी नर्सिंग या इसके बराबर योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

चयनित उम्मीदवार को 35 हजार से 44 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी महीने में एडमिट कार्ड जारी होंगे और फरवरी में ही एग्जाम होगा.

uptak.in पर अन्य खबरें यहां पढ़ें

    follow whatsapp