जेवलिन (भाला फेंक) की दुनिया में भारत को एक नया सितारा मिल गया है. बेशक भारत के पास नीरज चोपड़ा हैं, जिन्होंने जेवलिन में देश को ओलंपिक में गोल्ड और सिलेर मेडल जिताया है, लेकिन अब सचिन यादव भी चमकने को तैयार हैं. सचिन ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 (World Athletics Championships 2025) जेवलिन इवेंट के फाइनल में नीरज चोपड़ा को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. महज कुछ ही सेंटीमीटर से 6 फिट 5 इंच लंबे सचिन यादव ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने से चूक गए. 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा इस चैंपियनशिप में आठवें स्थान पर रहे. पिछली बार ओलंपिक में गोल्ड मील जीतने वाले पकिस्तान के अरशद नदीम ने इस बार 10वीं स्थान पर अपना सफर खत्म किया.
ADVERTISEMENT
इस बार किसने किया शानदार प्रदर्शन?
World Athletics Championships 2025 के जेवलिन इवेंट में त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 88.16 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर के साथ दूसरे और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन 86.67 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. भारत के सचिन यादव ने 86.27 मीटर का निजी सर्वश्रेष्ठ (PB) प्रदर्शन कर चौथा स्थान प्राप्त किया. जर्मनी के जूलियन वेबर 86.11 मीटर के साथ पांचवें, केन्या के जूलियस येगो 85.54 मीटर के साथ छठे, श्रीलंका के रुमेश थरंगा पथिरंगे 84.38 मीटर के साथ सातवें और भारत के नीरज चोपड़ा 84.03 मीटर के साथ आठवें स्थान पर रहे.
कौन हैं सचिन यादव?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन यादव उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 25 अक्टूबर 1999 को हुआ था. वह 6 फीट 6 इंच लंबे हैं. जानकारी मिली है कि सचिन यूपी पुलिस में भी हैं. 2025 एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए सचिन यादव ने अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था. बताया गया है कि उन्होंने सतबीर सिंह का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
ADVERTISEMENT
