PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ये परियोजनाएं वाराणसी के शहरी विकास, सांस्कृतिक कायाकल्प, बेहतर कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन और शहरी विकास जैसे कई क्षेत्रों पर केंद्रित हैं.
ADVERTISEMENT
कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा
सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत प्रधानमंत्री मोदी कई प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह वाराणसी-भदोही सड़क और छितौनी-शूलटंकेश्वर सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का उद्घाटन करेंगे. साथ ही मोहन सराय-अदलपुरा रोड पर भीड़ कम करने के लिए हरदत्तपुर में रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी डलमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर, बाबतपुर सहित कई ग्रामीण और शहरी गलियारों में व्यापक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, और लेवल क्रॉसिंग 22C और खलिसपुर यार्ड में रेलवे ओवरब्रिज का शिलान्यास करेंगे.
बिजली, जल और पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी आज 880 करोड़ से अधिक की लागत वाले स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, वह जल जीवन मिशन के तहत 47 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पर्यावरण संरक्षण के लिए, कंचनपुर में एक अर्बन मियावाकी फॉरेस्ट, शहीद उद्यान और 21 अन्य पार्कों के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण का शिलान्यास भी किया जाएगा.
पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री 8 नदी तट कच्चा घाटों के पुनर्विकास, कालिका धाम में विकास कार्यों, रंगीलादास कुटिया, शिवपुर में तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण, और दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार और जल शुद्धिकरण का उद्घाटन करेंगे. वह कर्दमेश्वर महादेव मंदिर में जीर्णोद्धार कार्य, कई स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि करखियांव के विकास, सारनाथ, ऋषि मांडवी और रामनगर जोन में सिटी फैसिलिटी सेंटरों, लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर के पुनर्विकास और संग्रहालय के उन्नयन सहित कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ें: सर्वे: फरवरी के महीने में CM योगी और अखिलेश यादव में कौन था आगे? ये आंकड़ा चौंका देगा आपको
प्रधानमंत्री मोदी नगर निगम सीमा के भीतर 53 स्कूल भवनों के उन्नयन का उद्घाटन करेंगे. वह जखीनी, लालपुर सहित अन्य जगहों पर एक नए जिला पुस्तकालय के निर्माण और सरकारी हाई स्कूलों के पुनरुद्धार सहित कई शैक्षिक परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर और होमी भाभा कैंसर अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी और सीटी स्कैन जैसी आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे.
किसान और समाज कल्याणकिसान कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत प्रधानमंत्री मोदी पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करेंगे. इसके तहत देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20500 रुपये करोड़ से अधिक की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी. इसके साथ, योजना की शुरुआत से अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक का वितरण हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी 'काशी सांसद प्रतियोगिता' के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल का भी उद्घाटन करेंगे और विभिन्न दिव्यांगजन और बुजुर्ग लाभार्थियों को 7,400 से अधिक सहायक उपकरण वितरित करेंगे.
ADVERTISEMENT
