UP Weather Update: अगर आप यूपी में हैं तो जान लीजिए मौसम का ये हाल, इन जिलों में पड़ रही भयंकर ठंड

UP Weather Update: यूपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कानपुर (4.2°C) और अयोध्या (5.5°C) सबसे ठंडे शहर दर्ज. IMD की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कोहरे और शुष्क मौसम के बीच पारा सामान्य से नीचे है.

UP Weather Update

यूपी तक

08 Dec 2025 (अपडेटेड: 08 Dec 2025, 12:42 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर लगातार जारी है और पारा कई शहरों में सामान्य से नीचे बना हुआ है. लखनऊ स्थित मौसम केंद्र (IMD) की की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी और मध्य यूपी के कई इलाके इस समय कड़ाके की शीत लहर की चपेट में हैं. एक तरफ जहां दिन का तापमान स्थिर है वहीं रात और सुबह की कंपकपाती ठंड ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लोगों को अब भारी सर्दी का अहसास हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

IMD की 7 दिसंबर की रिपोर्ट में अयोध्या में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा, एटा, हरदोई, फतेहगढ़, और प्रयागराज जैसे शहरों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रिकॉर्ड किया गया. उदाहरण के लिए 7 दिसंबर को इटावा में 6.6°C (-2.9°C डिपार्चर) और प्रयागराज में 8.4°C (-2.7°C डिपार्चर) तापमान रहा. यह स्पष्ट है कि प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा शुष्क मौसम के बीच कड़ाके की ठंड महसूस कर रहा है. 

 

लखनऊ का हाल और राज्य का पूर्वानुमान

लखनऊ की बात करें तो न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त दर्ज की गई है. 5 दिसंबर को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस (-1.5 डिग्री कम) था जो 7 दिसंबर को बढ़कर 10.7 डिग्री सेल्सियस (+0.5 डिग्री अधिक) हो गया. अधिकतम तापमान दोनों दिन 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास (25.0°C और 24.9°C) स्थिर रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय राज्य के अलग-अलग हिस्सों में उथला से मध्यम कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं, लखनऊ में सुबह के समय कुहासा छाने और बाद में आसमान मुख्य रूप से साफ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की है. 

    follow whatsapp