UP Daroga Bharti Maths Tips: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 4543 दरोगा पदों के लिए लिखित परीक्षा की तारीखें (14 और 15 मार्च 2026) घोषित होने के बाद अब उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए 100 दिन कम समय है. इस बीच मशहूर शिक्षक अभिनव मैथ्स ने इन कम दिनों में यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में सफल होने के लिए मैथ्स मई शानदार मार्क्स लाने की रणनीति बताई है.
ADVERTISEMENT
मैथ्स और रीजनिंग पर रखें फोकस
अभिनव सर के अनुसार, उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का मुख्य फोकस रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी (मैथ्स) पर रखना चाहिए क्योंकि इन दोनों सेक्शन से लगभग 80 सवाल (लगभग 200 नंबर) पूछे जाते हैं. उनका मानना है कि मैथ्स और रीजनिंग के सवाल काफी हद तक एक जैसे आते हैं इसलिए इन सब्जेक्ट्स पर अच्छी पकड़ बनाना जरूरी है.
यूपीएसआई परीक्षा में मैथ्स का स्तर SSC के पेपर जैसा नहीं होता. 2017 में यह मुश्किल था जबकि 2021 में आसान. इसलिए उम्मीदवारों को 2017 और 2021 दोनों तरह के पेपर पैटर्न के लिए तैयार रहना चाहिए और नंबर सिस्टम जैसे विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
कटऑफ नहीं फुल स्कोर पर करें टारगेट
अभिनव सर ने स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों को किसी भी अनुमानित कटऑफ के हिसाब से तैयारी नहीं करनी चाहिए बल्कि 400 में से पूरे 400 अंक का लक्ष्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदी विषय काफी आसान होता है और इसे बचपन से पढ़ते आ रहे हैं. हिंदी से डरने की जरूरत नहीं है. इस परीक्षा के लिए बेसिक लॉ का ज्ञान भी जरूरी है. इसे भी पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ना चाहिए.
उन्होंने याद दिलाया कि 2017 में जब पेपर मुश्किल था तो कटऑफ 252 थी और 2021 में जब पेपर आसान था तो कटऑफ 316 तक चली गई थी. इसलिए अपनी तैयारी का स्तर ऊंचा रखें.
मैथ्स में स्कोर बढ़ाने का ये है तरीका
अभिनव सर ने बताया कि 100 दिन में गणित को मजबूत करने का मुख्य लक्ष्य कम समय में सही उत्तर निकालना होना चाहिए ताकि बचा हुआ समय अन्य विषयों को दिया जा सके. उन्होंने कई उदाहरणों से बताया कि कैसे लास्ट डिजिट, डिजिटल सम और ऑप्शन एलिमिनेशन जैसी तकनीकों का उपयोग करके जटिल सवालों को भी तेजी से तोड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: UP दरोगा के 4543 पदों पर भर्ती के एग्जाम में अब 100 से कम दिन बाकी, रिटेन परीक्षा में कट ऑफ कितना होगा?
ADVERTISEMENT









