बनारसी साड़ी के साथ झुमका और बिंदी, इस ट्र्रेडिशनल लुक में सिर से पांव तक खबसूरत लगीं अन्नया पांडेय

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या ने ऑरेंज कलर की खूबसूरत बनारसी साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अनन्या का बनारसी साड़ी में ये लुक बिल्कुल रॉयल एंड क्लासी लग रहा है.

Ananya Pandey:Instagram

दीक्षा सिंह

• 07:00 AM • 08 Dec 2025

follow google news

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी वेस्टर्न और ट्रेंडी फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपने ट्रेडिशनल लुक से हर किसी को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. हाल ही में अनन्या ने ऑरेंज कलर की खूबसूरत बनारसी साड़ी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. अनन्या का बनारसी साड़ी में ये लुक बिल्कुल रॉयल एंड क्लासी लग रहा है. एक्ट्रेस ने इस लुक को छोटी सी बिंदी, झुमके और परफेक्ट हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है. यही वजह है कि एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

अनन्या पांडेय का क्लासी लुक

इस बनारसी ऑरेंज साड़ी में अनन्या पांडेय बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. साड़ी का सिल्क-फिनिश शाइन उस पर बने गोल्डन मोटिफ्स और बॉर्डर पर किया गया गोल्डन वर्क पूरे लुक को और भी रिच और एलीगेंट बना रहा है. इस साड़ी के साथ अनन्या ने बैकलेस ब्लाउज स्टाइल किया है जिस पर डोरी डीटेलिंग दी गई है जो उनके पूरे लुक का हाइलाइट है. ये उनके लुक को सिंपल बट सुपर स्टनिंग बना रहा है. बात करें अन्नया के कंप्लीट लुक की तो उन्होंने साड़ी के साथ अपने मेकअप को काफी लाइट रखा है. एक्ट्रेस ने पिंक ब्लश और सबटल हाइलाइटर उनके चेहरे को नैचुरली रेडिएंट फील दे रहा है. बालों के लिए एक्ट्रेस ने लो पोनीटेल किया है जिससे उनका कंप्लीट लुक काफी फ्रेश नजर आ रहा है.

अनन्या ने पोस्ट की तस्वीरें

अनन्या पांडेय का ये खूबसूरत लुक मुंबई में आयोजित स्वदेश इवेंट के दौरान का है. इस इवेंट का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने किया था. इस इवेंट में देशभर के कारीगरों, शिल्पकारों, फैशन डिजाइनरों और बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की जिसमें अनन्या पांडेय भी शामिल हुईं. अनन्या पांडेय इस इवेंट में सेलिब्रेटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनकर पहुंची थीं. अपने इस खूबसूरत लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा 'स्वदेश की बनारसी ब्रोकेड साड़ी पहनकर गर्व महसूस हो रहा है जो हमारे देश के उस्ताद बुनकरों के कौशल और कलात्मकता का प्रतीक है. हर बारीकी उनकी सूक्ष्मता, समर्पण और भारत की समृद्ध हथकरघा विरासत की शाश्वत भव्यता को दर्शाती है. '

बनारसी साड़ी का क्रेज

बनारसी साड़ियों का फैशन हमेशा ट्रेंड में बना रहता है. यही वजह है कि हर उम्र की लड़कियां और महिलाएं बनारसी साड़ी को पहनना पसंद करती हैं. बनारसी साड़ी अपनी बुनाई और प्योर सिल्क के कारण एक शानदार और रॉयल लुक देती है. इसकी सुंदरता कभी पुरानी नहीं होती. चाहे कोई शादी हो, त्यौहार हो या कोई बड़ा पारिवारिक समारोह बनारसी साड़ी पहनने वाली महिला को एक क्लासी और एलिगेंट लुक मिलता है जो किसी भी अन्य परिधान से बेजोड़ है. ऐसे में अगर आप भी किसी इवेंट या शादी फंक्शन में जाने का प्लान बना रही हैं तो अनन्या पांडेय के इस लुक से आइडिया ले सकती है. इसके अलावा आप लुक को रिक्रिएट भी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: 45 में 25 साल की कैसे दिखती हैं श्वेता तिवारी, सामने आ गया उनकी खूबसूरती का ये राज

 

 

 

    follow whatsapp