UP Weather Update: साल के आखिरी महीने दिसंबर से यूपी में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है. हालांकि 10 बजे तक हल्की धूप निकलने से मौसम सामान्य हो जा रहा है. प्रदेश में कानपुर लगातार तीसरे दिन सबसे ठंडा रहा. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. आने वाले कुछ दिनों में पूरे यूपी में गलन वाली ठंड और शीतलहर पड़ने की संभावना बनी हुई है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग IMD कोहरे और ठंड को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ, कानपुर, आगरा, बाराबंकी, बरेली, और गौतमबुद्ध नगर जैसे शहरों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के जिले आगरा, अलीगढ़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं बरेली, मुरादाबाद और तराई के क्षेत्रों में कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलने से दिन में भी कड़ाके की सर्दी का अहसास होने का अनुमान है.
बात कानपुर, लखनऊ और पूर्वांचल के मौसम की करें तो इन क्षेत्रों में सुबह के समय ठंडी हवाएं चलने के बावजूद दिन में गुनगुनी धूप निकलने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट आने की संभावना है. IMD के मुताबिक 8 दिसंबर से मौसम के तेवर और ज्यादा सख्त हो जाएंगे. यानी इस तारीख के बाद ठंड और कोहरे का प्रभाव पूरे राज्य में और अधिक बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या में शादीशुदा प्रेमिका के रूम में छुपा था आलीम, घरवालों ने अंदर इस हाल में देखा तो सन्न रह गए
ADVERTISEMENT









