ललितपुर में BJP MLA लिखी फॉर्च्यूनर ने 3 युवकों को कुचला, जिसपर लगा कार चलाने का आरोप, अब उसे भी जान लीजिए

UP News: ललितपुर में भाजपा विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने 3 युवकों को कुचल दिया. इसमें 1 युवक की मौत हो गई. पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बताया है कि कार कौन चला रहा था.

Lalitpur news

मनीष सोनी

28 Jan 2026 (अपडेटेड: 28 Jan 2026, 07:33 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भाजपा विधायक लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने 3 युवकों को कुचल दिया. इस दौरान 1 शख्स की मौत हो गई तो 2 युवक गंभीर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए फौरन झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. 

यह भी पढ़ें...

आरोप है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने ग्रामीणों को धमकाया और वह कार छोड़कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि फॉर्च्यूनर कार यूपी सरकार के मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी के बेटे की थी. 

इस वीडियो में देखिए सारी कहानी

बाइक सवार 3 युवकों को कुचला

ये पूरा मामला ललितपुर के जाखलौन थाना क्षेत्र स्थित बरखेरा गांव से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 12 बजे बाइक पर 3 युवक सुंदर कांड कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने तीनों को कुचल दिया. 

इसके बाद सभी कार सवार कार छोड़कर वहां से भाग निकले. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि कार को मंत्री का छोटा बेटा चला रहा था. फिलहाल घायलों को इलाज झांसी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मगर 1 युवक की मौत हो गई है.

बता दें कि पीड़ित परिजनों ने गांव में ही बीच रास्ते पर जाम लगाकर आरोपी मंत्री के बेटे समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को शांत करवाया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और कार्रवाई में जुट गई है.

    follow whatsapp