UP News: महाराष्ट्र के बारामती में हुए दर्दनाक विमान हादसे में उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ जिन चार लोगों की मौत हुई है उनमें जौनपुर की रहने वालीं फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली भी शामिल थीं. इस बीच पिंकी के पिता आशीष कुमार माली ने अपनी बेटी और इस हादसे को लेकर बेहद भावुक बातें शेयर की हैं. एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले आशीष माली खुद भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ता हैं और मुंबई प्रदेश के महासचिव पद पर रहे हैं. बेटी पिंकी के जाने के बाद पिता की दुनिया उजड़ गई है. मूल रूप से जौनपुर की रहने वालीं पिंकी माली पिछले 8 साल से फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में अपनी सेवाएं दे रही थीं.
ADVERTISEMENT
वीआईपी उड़ानों का हिस्सा थीं पिंकी
पिंकी माली के पिता आशीष माली ने बताया कि उनकी बेटी ने 3 साल इंटरनेशनल एयरपोर्ट अंधेरी में काम किया जिसके बाद उसका प्रमोशन हुआ और पिछले 5 वर्षों से वह सांता क्रूज स्थित कलीना में प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट में कार्यरत थी. पिंकी ने केवल अजित पवार ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस समेत कई वीआईपी उड़ानों में ड्यूटी की थी. आशीष माली माली कहते हैं, "हम एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, मेरी लड़की उस मुकाम तक पहुंची यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात थी."
पिता से आखिरी बात- 'पापा बारामती जाकर होटल से फोन करूंगी'
हादसे से पहले की अपनी आखिरी बातचीत को याद करते हुए आशीष माली भावुक हो गए. उन्होंने बताया, "कल उसने मुझे फोन करके कहा था कि पापा मैं अजित दादा पवार के साथ बारामती जाऊंगी और उन्हें ड्रॉप करके नांदेड चली जाऊंगी. वहां फ्री होकर होटल से फोन करूंगी.' लेकिन सुबह जब टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज देखी कि अजित दादा की फ्लाइट क्रैश हो गई और उसमें पिंकी का नाम आया, तो हाथ-पैर कांपने लगे."
अजित पवार से था पारिवारिक और राजनीतिक जुड़ाव
आशीष माली खुद एनसीपी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और सचिन अहिर, नवाब मलिक और संजय दिना पाटिल जैसे अध्यक्षों के साथ चार टर्म तक मुंबई कमेटी में काम कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनकी अजित पवार से देवगिरी बंगले पर मुलाकात भी हुई थी. पिंकी जब अजित दादा के साथ उड़ान भरती थी, तो उन्हें बहुत गर्व महसूस होता था. उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बेटी तो खोई ही है लेकिन महाराष्ट्र ने भी अपना सपूत (अजित पवार) खो दिया है."
तकनीकी खामी पर क्या बोले पिता?
जब उनसे पूछा गया कि क्या पिंकी ने कभी विमान में किसी तकनीकी खराबी का जिक्र किया था, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बात कभी नहीं हुई. पिंकी का काम बहुत अच्छा था और वह हाल ही में मालदीव की उड़ान से लौटी थी. वर्तमान में उनके दामाद बारामती पहुंच चुके हैं और स्थानीय नगरसेवक निशिकांत शिंदे इस दुखद घड़ी में परिवार की मदद कर रहे हैं.
मुंबई से विद्या की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: अजित पवार के साथ प्लेन क्रैश में जौनपुर की पिंकी माली की भी मौत, लड़की ने परिवार से की थी ये आखिरी बात!
ADVERTISEMENT









