अजित पवार के साथ प्लेन क्रैश में जौनपुर की पिंकी माली की भी मौत, लड़की ने परिवार से की थी ये आखिरी बात!

UP News:महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बारामती में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन. हादसे में यूपी के जौनपुर की रहने वाली फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत. जानें परिजनों से क्या हुई थी पिंकी की आखिरी बात और कैसे हुआ यह भीषण हादसा.

UP News

आदित्य भारद्वाज

28 Jan 2026 (अपडेटेड: 28 Jan 2026, 01:42 PM)

follow google news

UP News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई. यह घटना महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट के नजदीक घटी. विमान में अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग सवार थे जिसमें दो क्रू मेंबर और अजित पवार के दो सहयोगी भी थे. इस हादसे में अजित पवार के साथ फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की भी मौत हुई है. पिंकी माली मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं. इस बीच पता चला कि पिंकी माली के उनके परजनों से क्या आखिरी बात हुई थी?

यह भी पढ़ें...

न्यूज चैनल TV9 ने पिंकी माली के पिता से बातचीत की. उन्होंने बताया, "कल मेरा उससे बात हुई थी. उसने कहा था पापा मैं अजित दादा पवार के साथ बारामती जा रही हूं. बारामती ड्रॉप करके उसके बाद मैं नांदेड चली जाऊंगी. मैंने कहा अच्छा ठीक है. ज्यादा कुछ नहीं, सुबह बात करेंगे. बस इतनी ही आखिरी बात हुई थी. उन्होंने बताया कि पिंकी पिछले 5 सालों से प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट में अपनी ड्यूटी दे रही थीं. पहले वह एयर इंडिया एयरलाइंस में थीं. उसके बाद वह प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट में आ गईं. 

कौन थीं पिंकी माली?

फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली जौनपुर के केराकत तहसील के भैंसा गांव की रहने वाली थी. अपना दल के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने बताया कि पिंकी माली के पिता शिवकुमार माली राष्ट्रवादी पार्टी के नेता थे. परिवार के सभी लोग मुंबई में रहते हैं. कभी कभार इनका आना जाना जौनपुर रहता था. पिंकी की शादी करीब 5 से 6 साल पहले हुई थी. 

अजित पवार का प्लेन कैसे क्रैश हुआ?

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब अजित पवार और अन्य लोगों को ले जा रहा विमान बारामती के पास लैंड कर रहा था. फ्लाइट रडार के आंकड़ों के अनुसार, इस विमान ने सुबह 8:10 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी और सुबह लगभग 8:45 बजे यह रडार से गायब हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह 8:50 बजे जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब उसमें कुल पांच लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद विमान में आग लग गई. पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने जानकारी दी कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी और सवार लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

Poor Visibility बनी वजह

पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, लैंडिंग की कोशिश करने से पहले विमान के पायलट ने रनवे के पास 'पुअर विजिबिलिटी' (कम दृश्यता) होने का जिक्र किया था. दुर्घटनाग्रस्त विमान एक 'लियरजेट 45' (LJ45) था, जो बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस के लियरजेट डिवीजन द्वारा निर्मित एक मिड-साइज बिजनेस जेट है. यह विमान बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान रनवे से बाहर निकल गया और आग की लपटों में घिर गया.

चुनावी रैली के लिए जा रहे थे बारामती

अजित पवार 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के प्रचार के लिए जनसभाओं को संबोधित करने मुंबई से बारामती जा रहे थे. अजीत पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा (राज्यसभा सदस्य) और उनके दो बेटे पार्थ और जय हैं. हाल ही में हुए पुणे और पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम चुनावों में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने उनके चाचा शरद पवार की पार्टी NCP (SP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था.

    follow whatsapp