मेरठ ठाकुर चौबीसी में UGC के नए नियम को लेकर राजपूतों ने भाजपा को दिया अल्टीमेटम, ये बोले

UP News: UGC के नए नियमों को लेकर सामान्य वर्ग के संगठन भाजपा के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. इसी बीच मेरठ के ठाकुर चौबीसी में भाजपा और यूजीसी के नए नियमों का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है.

UGC Bill latest update

उस्मान चौधरी

27 Jan 2026 (अपडेटेड: 27 Jan 2026, 04:18 PM)

follow google news

UP News: यूजीसी नए कानूनों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ सामान्य वर्ग आ खड़ा हुआ है. सामान्य वर्गों के संगठन इस कानून के विरोध में पूरे देश में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा नेताओं-सांसदों-विधायकों का विरोध शुरू हो गया है. इसी बीच मेरठ में ठाकुर चौबीसी से ऐसी खबर सामने आई है, जो भाजपा के लिए बड़ा सिरदर्द पैदा कर सकती है. बता दें कि राजपूतों के गढ़ ठाकुर चौबीसी में इन नियमों के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया गया है. यहां गांवों में इन नए नियमों को लेकर भाजपा के खिलाफ लोगों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें...

इस बीच UP TAK ने मेरठ के ठाकुर समाज के लोगों से बात की. इस दौरान ठाकुर समाज के लोगों ने यूजीसी के नए नियमों को लेकर अपनी बात रखी और भाजपा को भी सख्त चेतावनी दे डाली.

ठाकुर समाज के लोग क्या बोले?

यूजीसी नए नियमों को लेकर राजपूत समाज (मेरठ अध्यक्ष) अनूप राघव ने कहा, यह काले नियम हैं. ये कानून सामान्य जातियों के बच्चों को पढ़ने से रोकने के लिए लाया गया है. अगर विश्वविद्यालय में उनके खिलाफ कोई फर्जी शिकायत दर्ज करेगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी. सरकार को फौरन इन नए नियमों को वापस लेना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा, यह पढ़ने से रोकने की प्रक्रिया है. उनको अपराधी बनाने की प्रक्रिया है. ये नियम सामान्य जाति और अन्य जातियों के बीच मतभेद पैदा करेंगे. ये सरकार की बांटने की राजनीति है. इस दौरान उन्होंने चेताते कहा कि भाजपा सरकार को ऐसे कामों से बाज आना चाहिए और ये कानून वापस लेने चाहिए. वरना पश्चिम यूपी के 650 ठाकुर गांव सड़कों पर उतर जाएंगे और इस सरकार को उखाड़ डालेंगे.

जल्द महा पंचायत होगी...

ठाकुर समाज के अभिषेक सोम ने कहा, जल्द ही बड़ी महा पंचायत होगी. आने वाले चुनाव में सरकार को जड़ से उखाड़ देंगे. हम अपने समाज के सांसद-विधायकों का पिंडदान कर देंगे. अब पानी सिर से ऊपर जा चुका है. केंद्र सरकार सामान्य जाति को दबाने का काम करती है. ये सरकार बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है. 

भाजपा की सत्ता खत्म कर देंगे...

संजय सिंह सोम ने कहा, 2024 के चुनाव में राजपूतों की छोटी सी आबादी ने अंगड़ाई ली थी, भाजपा यूपी में दूसरे नंबर पर आ गई थी. अगर सामान्य जाति इतनी कम है, तो आपकी सीट इतनी कम कैसे हो गईं? ये लोग यूपी में सारी सीटने जीतने की उम्मीद पाले हुए थे. हमें सत्ता मिले या नहीं मिले, मगर भाजपा की सत्ता खत्म कर देंगे.  

ठाकुर समाज के अन्य लोगों ने इन नियमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि पीएम मोदी जनरल वर्ग विरोधी काम करते हैं.  आज हमें भाजपा सरकार का समर्थन करने का पछतावा हो रहा है.

    follow whatsapp