अपर्णा के साथ सबकुछ ठीक बताने वाली पोस्ट में प्रतीक यादव ने ऐसा क्या कह दिया कि ये वीडियो हो गया वायरल!

Prateek and Aparna Yadav News: प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव संग तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है. इंस्टाग्राम वीडियो में बोले- "19 जनवरी को भयानक विवाद हुआ था पर अब सुलझ गया है, जलने वाले भाड़ में जाएं."

Prateek Yadav

समर्थ श्रीवास्तव

28 Jan 2026 (अपडेटेड: 28 Jan 2026, 04:48 PM)

follow google news

Prateek and Aparna Yadav News: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी अपर्णा यादव के साथ तलाक की खबरों और चल रहे विवाद पर वीडियो जारी कर पहला रिएक्शन दिया है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्रतीक और अपर्णा के बीच अनबन और तलाक की अटकलें तेज थीं. इन चर्चाओं को हवा तब मिली जब प्रतीक यादव ने खुद अपर्णा से तलाक लेने वाले पोस्ट डाले थे. मगर अब प्रतीक यादव ने वीडियो जारी कर इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए प्रतीक ने साफ कर दिया है कि उनके और अपर्णा के बीच अब सब कुछ ठीक है. 

यह भी पढ़ें...

19 जनवरी को हुआ था भयानक विवाद: प्रतीक यादव

प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट करते हुए स्वीकार किया कि उनके और अपर्णा के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा, "19 जनवरी 2026 को मेरे और मेरी पत्नी अपर्णा के बीच एक बहुत भयानक विवाद हुआ था. उसी विवाद के कारण मैंने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट डाले थे." अटकलों को खारिज करते हुए प्रतीक ने आगे बताया कि अब उनके बीच सुलह हो चुकी है. उन्होंने कहा, "हम दोनों ने मिलकर उस विवाद को सुलझा लिया है और उसे खत्म कर लिया है." 

इसके बाद प्रतीक ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया और कहा, "जिन लोगों की **** रही है इस विवाद के सुलझने से या हमारे साथ आने से, मैं कहता हूं तुम सबके सब भाड़ में जाओ. गो टू हेल."

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

आपको बता दें कि प्रतीक यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस बयान के बाद उन तमाम कयासों पर विराम लग गया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि भाजपा नेत्री अपर्णा यादव और उनके पति अब अलग होने वाले हैं.

    follow whatsapp