भारत की राफेल पायलेट शिवांगी को शिवानी बताकर उन्हें पकड़ने का दावा कर रहा पाकिस्तान, जानें इसकी हकीकत

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. इस ऑपरेशन के तहत भारत सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का करारा जवाब दे रहा है.

woman Rafale pilot Shivangi Singh

यूपी तक

• 02:16 PM • 10 May 2025

follow google news

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक और झूठी खबरें वायरल हो रही हैं. इस बीच पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडलों द्वारा दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शिवानी जब पाकिस्तान में फाइटर जेट से कूदीं, तभी पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का PIB ने फैक्ट चेक किया है. जानें पाकिस्तान के इस दावे की क्या हकीकत?

यह भी पढ़ें...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. इस ऑपरेशन के तहत भारत सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का करारा जवाब दे रहा है. इस बीच पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडलों द्वारा दावा किया जा रहा है भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सच्चाई

खबर के वायरल होते ही लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे में प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे का फैक्ट चेक करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी और आधारहीन करार दिया है. PIB ने स्पष्ट किया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और यह दावा लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाया गया है. PIB ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फर्जी खबर को खारिज करते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे, जिसमें भारतीय वायुसेना की महिला पायलट शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़े जाने की बात कही जा रही है वो पूरी तरह झूठ है."

वायरल तस्वीर में शिवांगी

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर महिला पायलट शिवानी नहीं बल्कि शिवांगी सिंह की है. मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली शिवांगी सिंह एकमात्र महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर हैं. शिवांगी पहली भारतीय महिला हैं, जो फ्रांस में बने सिंगल-सीट राफेल जेट को उड़ा सकती हैं. शिवांगी को लोग  राफेल की शेरनी के नाम से भी जानते हैं.
 

    follow whatsapp