UP Sarkari Yojana: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई और महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है. 'राष्ट्रीय पशुधन मिशन' के तहत लाई गई इस बकरी पालन योजना में पशुपालकों को 1 करोड़ रुपये तक का रियायती ऋण और 50 फीसदी तक की सब्सिडी मिल सकती है. यह योजना खासकर उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
50% तक सब्सिडी और ₹1 करोड़ का ऋण
इस योजना के तहत, अगर आप 100 से 500 बकरियों की एक यूनिट शुरू करते हैं, तो आपको कुल लागत पर 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है. इसके अलावा, सरकार 20 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक का ऋण भी उपलब्ध करा रही है. योजना का लाभ उठाने के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) और पशुपालन का प्रशिक्षण अनिवार्य है. खास बात यह है कि इस योजना में महिलाओं, अनुसूचित जाति/जनजाति और लघु व सीमांत किसानों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी.
जानिए कौन कर सकता है आवेदन:
इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं:
- आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- बकरी पालन का पहले से प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है.
- बकरी फार्म स्थापित करने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त भूमि और अन्य जरूरी संसाधन होने चाहिए.
इस योजना के लिए आवेदन व्यक्तिगत रूप से समूह बनाकर या किसी संस्था के माध्यम से भी किया जा सकता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस अवसर का लाभ उठा सकें.
ये भी पढ़ें: यूपी में अपने बुजुर्ग मां-बाप के फ्री इलाज वाला कार्ड कैसे बनवाएं?
ADVERTISEMENT
