3 लाख से अधिक किसानों से 19 लाख मिट्रिक टन धान... यूपी में धुंआधार चल रही खरीदारी, ये डिटेल जानिए

यूपी सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान और 'श्री अन्न' की खरीद में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है. 3.15 लाख किसानों से 19.14 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी गई और 4541.94 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे DBT के माध्यम से किया गया.

यूपी तक

• 06:54 PM • 13 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार अन्नदाता किसानों की आर्थिक समृद्धि को बढ़ाने पर खास जोर दे रही है. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत राज्य में धान और 'श्री अन्न' (मोटा अनाज) की खरीद में काफी प्रगति देखने को मिली है. सरकार ने किसानों को सीधे उनके खातों में भुगतान भेजकर पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की है. 13 दिसंबर तक 3.15 लाख से अधिक किसानों से 19.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. यह खरीदारी धान खरीद सत्र में स्थापित किए गए 4645 क्रय केंद्रों के माध्यम से की जा रही है. यह किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

रिकॉर्ड तोड़ पंजीकरण और डीबीटी से भुगतान में तेजीॉ

योगी सरकार इस साल अपने ही पिछले रिकॉर्ड तोड़ रही है. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 13 दिसंबर तक जहां 6.70 लाख किसानों ने धान बिक्री के लिए पंजीकरण कराया था. वहीं 2025-26 में अब तक यह आंकड़ा 7.83 लाख से अधिक हो गया है. पंजीकरण की यह बढ़त सिर्फ धान तक सीमित नहीं है. 'श्री अन्न' के तहत बाजरा बिक्री के लिए पिछले साल की तुलना में इस साल 80 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण कराया है. पिछले साल यह संख्या सिर्फ 21630 थी. ज्वार और मक्का के पंजीकरण में भी 12 हजार से बढ़कर 16 हजार से अधिक का इजाफा हुआ है. 

खाद्य व रसद विभाग के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं धान की बिक्री, भुगतान और क्रय केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर निरंतर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इसका सीधा असर किसानों को भुगतान की गति पर दिख रहा है. 3.15 लाख किसानों से हुई धान खरीद के एवज में उन्हें 4541.94 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे डीबीटी (DBT) के माध्यम से उनके बैंक अकाउंट में किया जा चुका है.

'श्री अन्न' की खरीदारी में भी बड़ी छलांग

धान के साथ ही 'श्री अन्न' यानी बाजरा, ज्वार और मक्का की खरीद भी पूरी रफ्तार से चल रही है. बाजरा बिक्री करने वाले 35 हजार से अधिक किसानों को अब तक 421.39 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष इसी अवधि के 187.98 करोड़ रुपये के भुगतान की तुलना में दो गुने से अधिक की छलांग है. यूपी में 'श्री अन्न' की खरीद पहली अक्टूबर से शुरू हो गई थी. यह 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके अंतर्गत बाजरा खरीद 33 जनपदों में, मक्का खरीद 25 जनपदों में और ज्वार खरीद 11 जनपदों में हो रही है. 

जानिए धान और 'श्री अन्न' का न्यूनतम समर्थन मूल्य

सरकार ने किसानों के लिए विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया है. धान (कॉमन) का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति कुंतल और धान (ग्रेड ए) का ₹2389 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.  खरीद की समय-सीमा की बात करें तो, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 फरवरी तक धान की खरीद होगी. ज्वार का न्यूनतम समर्थन मूल्य (मालदांडी) ₹3749, ज्वार (हाईब्रिड) ₹3699 रुपये प्रति कुंतल, बाजरा का ₹2775 और मक्का का ₹2400 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. सरकार की यह पहल अन्नदाताओं की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें: इधर अखिलेश यादव ने किया 40000 देने का वादा तो झांसी की महिलाओं ने कह दी ये बड़ी बात

    follow whatsapp