मेरठ के अमित की पत्नी रविता तो सांप से भी जहरीली निकली! पति की इस PM रिपोर्ट ने उसे रंगे हाथ पकड़ा दिया

Meerut Crime News: मेरठ में पति की हत्या के बाद पत्नी रविता ने प्रेमी के साथ मिलकर लाश पर सांप फेंका ताकि मौत को प्राकृतिक दिखाया जा सके. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने किया सनसनीखेज खुलासा.

Meerut Crime News

उस्मान चौधरी

• 01:41 PM • 17 Apr 2025

follow google news

Meerut Crime News: मेरठ की मुस्कान के बाद अब रविता की चर्चा है. बता दें कि रविता ने पति अमित को सास्ते से हटाने के लिए प्रमी संग एक खौफनाक साजिश रची और वारदात को बड़ी चालाकी से अंजाम दे दिया. मगर कहते हैं न कि कातिल कितनी भी चालाकी कर ले, एक न एक दिन उसकी पोल खुल ही जाती है. इस मामले में भी ऐसा ही हुआ. मृतक अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (PM रिपोर्ट) ने पूरे केस को बदल के रख दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्की गला दबाने से हुई थी. खबर में आगे जानिए PM रिपोर्ट से क्या पता चला?

यह भी पढ़ें...

अमित की PM रिपोर्ट से क्या पता चला?

अमित की PM रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत गला दबाने या मुंह-नाक को दबाकर दम घुटने से हुई है. हालांकि, असली कारण की पुष्टि करने के लिए शरीर के अंदर के हिस्से (आंतरिक अंग) सुरक्षित रखे गए हैं, जिनकी केमिकल और जहर संबंधी जांच की जाएगी.

देखें पुलिस ने क्या कहा?

अब जानिए पूरा मामला

बता दें कि मेरठ में हालिया सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें आरोप लगाया गया कि अमित नामक युवक को सोते समय सांप ने 10 बार डंसा जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद जब पुलिस शव क पोस्टमॉर्टम तब मामले में ट्विस्ट सामने आया. पुलिस ने दावा करते हुए बताया कि युवक की पत्नी रविता ने प्लानिंग के साथ पति का कत्ल किया और सांप काटने से मौत होने की साजिश रची.  इतना ही नहीं रविता ने एक सांप को अमित की लाश पर फेंक दिया. पुलिस के अनुसार, अमित की पत्नी रविता के अमरदीप नामक युवक से अवैध संबंध हैं, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस रविता और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: सास अनीता देवी के प्यार में पागल हुए और उसे भगाने वाले आशिक दामाद राहुल की ये चौंकाऊ कहानी अब पता चली

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद अमित की लाश पर जो सांप फेंका गया था, उसे रविता और अमरजीत ने एक सपेरे से हजार रुपये में खरीदा था.  

आपको बता दें कि मेरठ में अभी कुछ दिन पहले ही मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ का कत्ल किया. सौरभ मुस्कान का पति था. उसकी लाश के टुकड़े करके एक नीले ड्रम में भर दिए और उसको सीमेंट से सील कर दिया था. उस वारदात को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि मेरठ में एक और इसी तरीके से एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की और फिर उसको सांप से काटने से हुई मौत को दिखाने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत लाश के नीचे सांप को रख दिया. इन मामलों के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं. 

 


 

    follow whatsapp