Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में तब सनसनी फैल गई जब प्रेमी, प्रेमिका के चार साल के बेटे के सामने कथित तौर पर उसकी हत्या करके फरार हो गया. जिस प्यार के खातिर बरेली की 30 वर्षीय महिला ने अपने पति, घर, परिवार और धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म के प्रेमी के साथ जिंदगी जीने का सपना देखा था, आखिरकार उसी ने उसकी जिंदगी छीन ली! 4 साल के मासूम को अनाथ कर दिया. यह मामला बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र का है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला की लाश का पोस्टमॉर्टम कराया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.
ADVERTISEMENT
प्रेमिका ने 4 साल पहले पति को छोड़ दिया था
बरेली के थाना भुता क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय मीरा प्यार में मेरा इस कदर पड़ गई कि उसने धर्म की दीवार को भी तोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि मीरा 4 साल से अपने पति को छोड़कर दूसरे समुदाय के प्रेमी आसिफ उर्फ गुड्डू के साथ रहने लग गई थी. कुछ दिन तक तो प्यार की दुनिया ठीक-ठाक चलती रही लेकिन अचानक से दोनों में तकरार होने लगा. हर दिन दोनों में किसी न किसी बात पर विवाद भी होता रहता था. लेकिन अब मीरा घर वापसी भी नहीं कर सकती थी. क्योंकि घर और धर्म छोड़कर उसने अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बनाने का सपना देखा था.
बेटे को भी साथ ले गई थी मीरा
बताया जा रहा है कि मीरा अपने साथ चार साल का एक बेटा भी ले गई थी. परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग 4 साल पहले मीरा का विवाद हो गया था, उसके बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया था और शाहजहांपुर के रहने वाले प्रेमी आसिफ उर्फ गुड्डू
के साथ रहती थी.
हत्यारा प्रेमी भी था शादीशुदा
बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय का युवक गुड्डू भी अपनी पत्नी को छोड़कर अपनी प्रेमिका मीरा के साथ रहता था. पिछले 6 महीने से मृतक मीरा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगानगर कॉलोनी में इसी के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि मीरा के साथ रहने वाला गुड्डू, मीरा के साथ अब नहीं रहना चाहता था. जबकि मीरा उसको छोड़ने को राजी नहीं थी, जिसको लेकर दोनों में आए दिन विवाद होता था.
4 साल का मासूम देखता रहा पूरा हत्याकांड
बताया जा रहा है जिस वक्त आरोपी प्रेमी ने मीरा की हत्या की, उस वक्त कमरे में उसका 4 साल का मासूम बेटा मौजूद था. उसी के सामने गुड्डू ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. मासूम रोता रहा चिल्लाता रहा, लेकिन गुड्डू नहीं रुका और उसी के सामने दर्दनाक तरीके से उसकी मां की हत्या करके फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि 'सूचना प्राप्त हुई कि 30 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गई है. तत्काल पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया. शव उसी के घर में पड़ा मिला था. मृतका के पिता की ओर से सूचना दी गई कि उनकी बेटी का एक बच्चा है. इसकी पति से अनबन रहती थी. यह आसिफ उर्फ गुड्डू के साथ रहती थी. जो खुद विवाहित है. आसिफ उर्फ गुड्डू ने महिला की गला दबा के हत्या कर दी और फरार हो गया. तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी तलाश के लिए टीम बनाई गई है.'
ये भी पढ़ें: कुशीनगर, बरेली, बहराइच... मोहर्रम के जुलूस में कहां-कहां हुआ बवाल सब जानिए
ADVERTISEMENT
