कुशीनगर, बरेली, बहराइच... मोहर्रम के जुलूस में कहां-कहां हुआ बवाल सब जानिए
मोहर्रम जुलूस के दौरान यूपी के कुशीनगर, बरेली और बहराइच में तनाव की स्थिति बनी. कहीं पुलिस पर आरोप, कहीं मंच तोड़ने पर व्यापारियों का प्रदर्शन. एक बच्चा घायल, कई लोग हिरासत में.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh Muharram news: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मोहर्रम के जुलूस के दौरान तनाव और विवाद की खबरें सामने आई हैं. कुशीनगर, बरेली और बहराइच में अलग-अलग घटनाओं में झड़पें हुईं, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और एक 8 साल का बच्चा भी घायल हुआ.
कुशीनगर में झंडा विवाद और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव में मोहर्रम का जुलूस जब एक शिव मंदिर के सामने से गुजर रहा था, उस दौरान कथित रूप से इस्लामी झंडा फहराया गया और नारेबाज़ी हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया.
खड्डा थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
वहीं रामकोला थाना क्षेत्र के टेकुआटार बाज़ार में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान 8 साल का इकलाख नामक बच्चा घायल हो गया. उसे सिर में चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें...
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों जगहों पर हालात काबू में हैं और पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है.
बहराइच में पोस्टर को लेकर हंगामा
बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में उस समय हंगामा हो गया जब मोहर्रम के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि एक पुलिसकर्मी ने ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के पोस्टर को डंडे से मारा और फिर उसे हटाया.
इस आरोप ने मामले को और तूल दे दिया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने खामेनेई और उनके समर्थकों को “आतंकी” कहा. इससे आक्रोशित लोग कुछ देर के लिए जुलूस को रोक बैठे और पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग करने लगे.
हालांकि प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जुलूस फिर से शांतिपूर्वक शुरू हो सका. प्रशासन ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद लोग शांत हुए.
बरेली में ताज़िया मंच टूटने पर व्यापारियों का विरोध
बरेली के फरीदपुर क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा में शनिवार रात एक मंच को नुकसान पहुंचाया गया, जिस पर ताज़िया रखने की तैयारी थी. आरोप है कि शरारती तत्वों ने मंच को तोड़ा और एक दुकान का शटर तोड़ने की भी कोशिश की.
रविवार सुबह जब सीसीटीवी फुटेज सामने आया तो व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने दुकानें बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे ताज़िया नहीं उठने देंगे.
एएसपी नॉर्थ अंशिका वर्मा ने बताया कि दो महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ और ताज़िया उठाने की अनुमति दी गई.