ग्रेटर नोएडा की जिस सोसाइटी में 22वीं मंजिल से गिरी ग्रिल से कटा नानी का सिर, नाती की भी गई जान, वहां अभी क्या हो रहा?

UP News: नोएडा में कल शाम 75 किलोमीटर प्रति घंटे से हवाएं चली और तूफान आया. इस आंधी-तूफान ने कुछ परिवारों की खुशियां पर ग्रहण लगा दिया. ऐसा ही एक परिवार ग्रेटर नोएडा की मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में रहने वाले आईटी इंजीनियर जितेंद्र का है. जानिए आखिर कल रात यहां क्या-क्या हुआ?

UP News

अरुण त्यागी

22 May 2025 (अपडेटेड: 22 May 2025, 01:14 PM)

follow google news

UP News: कल यानी बुधवार शाम नोएडा में आए आंधी-तूफान ने कुछ परिवारों की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली. ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मिग्सन अल्टीमो सोसाइटी में रहने वाला एक परिवार भी इसमें शामिल है. यहां आईटी इंजीनियर जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी 50 साल की सास अनीता बेटी के घर रहने आई थीं. वह देर शाम अपने 2 साल के नाती के साथ सोसाइटी में टहल रही थीं. तभी तेज तूफान आ गया. जैसे ही वह अपने टावर जाने लगीं, तभी 22वीं मंजिल से ग्रिल सीधा उनके ऊपर गिर गई.

यह भी पढ़ें...

मौके पर ही महिला की मौत हो गई. महिला का धड़ सिर से अलग हो गया. 2 साल का मासूम नाती भी गंभीर घायल हो गया. उसे फौरन अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना ने सोसाइटी के लोगों को भी हिला कर रख दिया है.

ये भी पढ़ें: आंधी से बचने के लिए अलीगढ़ के सपा नेता मनीष शर्मा ने किया जो काम, उसी से चली गई जान! जानिए क्या हुआ उनके साथ

मंजर देख चीख पड़े लोग

बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय कई लोग सोसाइटी कैंपस में मौजूद थे. तेज आंधी देखकर लोग अपने-अपने टावर-फ्लैट में जाने लगे. उनके सामने ही महिला और 2 साल के मासूम के ऊपर 22वीं मंजिल से आई ग्रिल गिर गई और महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. ये देख लोगों की चीख निकल पड़ी.

बिल्डर-मेंटेनेंस टीम के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा

बता दें कि महिला और उसके नाती की मौत के बाद सोसाइटी में मातम का माहौल है. सोसाइटी निवासियों ने बिल्डर और मेंटेनेंस टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोसाइटी के निवासियों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस सोसाइटी में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और सोसाइटी काफी जर्जर हालत में है. मगर कभी भी कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. फिलहाल पुलिस सोसाइटी के लोगों को समझा रही है.

ये भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही महिला का कौशांबी के अभिषेक ने बनाया वीडियो, फिर शुरू हुआ गंदा खेल, आगे की कहानी होश उड़ा देगी
 

    follow whatsapp