UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक पुलिसकर्मी की दबंगई सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. पुलिसकर्मी ने जिस तरह से दबंगई की है, उसने अब जालौन पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल जालौन में एक इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप पर स्कूटी सवार युवक के साथ मारपीट की. इंस्पेक्टर ने युवक को जमीन पर पटक दिया और उसके साथ बेरहमी की. इससे पहले पुलिसकर्मी ने अपनी कार से स्कूटी सवार को टक्कर भी मारी.
ADVERTISEMENT
पुलिसकर्मी ने शख्स को पटक दिया
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है. यहां एक भाई-बहन पेट्रोल पंप पर स्कूटी में पेट्रोल डलवा रहे थे. इसी दौरान जिला न्यायालय की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर शिव प्रसाद दुबे ने अपनी कार से स्कूटी को टक्कर मार दी. युवक ने पुलिसकर्मी का विरोध किया और अपना गुस्सा जाहिर किया.
ये भी पढ़ें: जालौन का अभिषेक पुष्पा तिवारी को लेकर गया नैनीताल, होटल रूम में उसे शराब पिलाई, फिर युवती संग क्या किया?
ये देख इंस्पेक्टर भड़क गया. उसने स्कूटी सवार युवक को जमीन पर पटक दिया. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने युवक को लात-घूंसे मारकर बेरहमी से पीटा. घटना के बाद पीड़ित भाई-बहन हिमांशु और शिमोना राज ने जालौन के एसपी दुर्गेश कुमार से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई है और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि जालौन पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी शिव प्रसाद दुबे के खिलाफ एक्शन लिया है. मामले की जांच के बाद अधिकारियों ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया, ये उरई का मामला है. मामले की जांच के दौरान पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. निलंबित कर दिया गया है. विभागीय जांच करवाई जा रही है.
वीडियो देखें
ये भी पढ़ें: कौशांबी के भूप यादव ने शराब पिला शादीशुदा प्रेमिका अनीता के साथ ये क्या कर दिया! ये कांड हिलाकर रख देगा
ADVERTISEMENT
