लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक्सिडेंट में चली गई UPEIDA के चार कर्मचारियों की जान, कैसे हुआ यह हादसा

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के 258 माइलस्टोन पर तेज रफ्तार वाहन ने यूपीडा के चार कर्मचारियों को कुचल दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सूरज सिंह

• 04:43 PM • 27 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपीडा (UPEIDA) के चार कर्मचारियों की जान चली गई. हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के 258वें माइलस्टोन पर हुआ, जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क के किनारे खड़े चारों कर्मचारियों को कुचल दिया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

चार लोगों की हुई मौके पर मौत 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यूपीडा के कर्मचारी एक्सप्रेसवे के किनारे किसी कार्य में जुटे थे, तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन बेकाबू होकर आया और चारों को रौंदता हुआ निकल गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस ने शवों का करवाया पोस्टमार्टम

घटना की जानकारी मिलते ही बेहटा मुजावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. साथ ही दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा करने वाला वाहन कौन था और कहां से आया था.

इस हादसे ने यूपीडा और क्षेत्रीय प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है. एक साथ चार कर्मचारियों की मौत से विभाग में शोक की लहर फैल गई है. फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया और उनके परिजनों को सूचना देने की कार्रवाई की जा रही है.

प्रशासन ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रशासनिक अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं कि दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: संभल, झांसी और फतेहपुर में खुलेंगी नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी, फुल डिटेल जानिये

    follow whatsapp