धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा में ये क्या कर रहे हैं अनुज चौधरी? वीडियो हुआ वायरल तो ये पता चला

UP News: धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर की पदयात्रा का वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुज चौधरी दिखाई दे रहे हैं. जानिए इस वीडियो की पूरी कहानी.

UP News

यूपी तक

16 Nov 2025 (अपडेटेड: 16 Nov 2025, 06:51 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं. अब ये यात्रा अपने समापन पर है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा मथुरा-वृंदावन में पहुंच चुकी है. बता दें कि इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ लाखों की संख्या में लोग, सेलिब्रिटी, सिंगर और क्रिकेटर भी जुड़े हुए हैं. इसी के साथ संत समाज के लोग भी भारी संख्या में इस पदयात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ नजर आ रहे हैं.

अब इस पदयात्रा से जुड़ी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि बाबा बागेश्वर की इस यात्रा में संभल के पूर्व सीओ रहे और वर्तमान में फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी नजर आ रहे हैं.

बाबा बागेश्वर की यात्रा में क्या कर रहे हैं अनुज चौधरी?

मिली जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी बाबा बागेश्वर की इस यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की बागडोर संभाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, उसी दौरान की है, जब वह बाबा बागेश्वर के साथ चल रहे थे और उनकी सुरक्षा संभाल रहे थे.

ये वीडियो देखिए

मिली जानकरी के मुताबिक, (एएसपी ग्रामीण) फिरोजाबाद अनुज चौधरी की मथुरा में बागेश्वर धाम यात्रा की सुरक्षा की ड्यूटी लगी थी. अपनी ड्यूटी करने वह वहां गए हुए थे. इस दौरान अनुज चौधरी कई बार बागेश्वर बाबा के साथ चलते हुए भी नजर आए. खुद अनुज चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर इस यात्रा की वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वह ड्यूटी करते हुए दिख रहे हैं.

अनुज चौधरी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले को लेकर अनुज चौधरी ने कहा, दिल्ली ब्लास्ट के बाद इस यात्रा की सुरक्षा सख्त कर दी गई है. ये यात्रा शासन-प्रशासन के लिए काफी चैलेंजिंग है. मगर हम पूरी तरह से मुस्तैद हैं.

    follow whatsapp