Sonbhadra Breaking News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली इलाके में पत्थर खदान में अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक गया. इसकी वजह से भारी मात्रा में मलबा खदान में गिर पड़ा. इस हादसे में कई मजदूरों और कंप्रेसर ऑपरेटर के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीएम और स्थानीय पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवा दिया है. मजदूरों को मलबे से निकालने की कोशिशें लगातार जारी हैं. अभी तक दबे लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है.
आपको बता दें कि हादसा हुआ तो मौके पर अफरातफरी मच गई. मजदूर इधर से उधर भागने लगे. हर कोई अपनी जान बचाने की कोशिश में था. मगर अफसोस, कई मजदूर मलवे में डाब गए हैं, जिन्हें अब बचाने के लिए प्रशासन जुट गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद आगरा में हुई बड़ी कार्रवाई, 2 फैक्ट्रियों से 1535 बैग अमोनियम नाइट्रेट...
ADVERTISEMENT









