UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों रात के वक्त ठंड काफी तेज हो गई है. प्रदेश के मध्य इलाकों में कई जगहों पर आंशिक शीतलहर (Marginal Cold Wave) की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है लेकिन पश्चिमी हिमालय से आ रही ठंडी और सूखी उत्तरी-पश्चिमी हवाओं के कारण दिन-रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है.साफ आसमान और मध्य भारत पर बने प्रतिचक्रवात के कारण भी ठंडी हवाएं नीचे तक पहुंच रही हैं.
ADVERTISEMENT
17 नवंबर को प्रदेश के मध्य हिस्सों में रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे रह सकता है और देर रात/सुबह के समय मध्यम से हल्की शीतलहर जारी रहने की संभावना है. हालांकि दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम हो जाएगा, लेकिन अधिकतम तापमान भी सामान्य से 1 से 4 डिग्री नीचे बना रह सकता है.
किन जिलों में है शीतलहर चलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, लखनऊ, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, हरदोई, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, कौशांबी, अमेठी, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर में 17 नवंबर को शीतलहर चलने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि 17 नवंबर के बाद हवाओं की दिशा बदलने के कारण तापमान में गिरावट रुक सकती है और ठंड में थोड़ी कमी आएगी. इस दौरान सुबह के वक्त कई जगह हल्का कोहरा छा सकता है. लेकिन मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत की संभावना कम है.
ADVERTISEMENT









