UP Weather update: कानपुर में 7.6 डिग्री तक गिरा पारा, यूपी के इन 19 जिलों के लिए IMD ने जारी किया कोल्ड वेव अलर्ट

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड की दस्तक! कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड. IMD ने मुरादाबाद, बरेली, इटावा समेत 19 जिलों में शीतलहर (Cold Wave) की चेतावनी जारी की.

UP Weather Update

यूपी तक

• 09:05 AM • 16 Nov 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान गिरकर 7.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. ये सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम है. इसके साथ ही बाराबंकी, इटावा और शाहजहांपुर जैसे जिलों में भी पारा 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 19 से अधिक जिलों के लिए शीत लहर (Cold Wave) का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें...

इन 19 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के लखनऊ आंचलिक केंद्र ने आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताते हुए नीचे दिए गए जिलों और आसपास के इलाकों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. 

मध्य और पश्चिम यूपी: मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया.
अवध क्षेत्र: बहराइच, सीतापुर.

मौसम विभाग की ओर से जारी कोल्ड वेव अलर्ट का मैप नीचे देखिए

न्यूनतम तापमान: कड़ाके की सर्दी की दस्तक

पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड किए गए न्यूनतम तापमान को देखकर साफ समझाजा सकता है कि यूपी में ठंड अब लोगों को सताने लगी है. 

पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान

1.कानपुर नगर 7.6 (-5.8)
2.बाराबांकी 8.0 (-6.4)
3.इटावा 8.2 (-5.3)
4.शाहजहांपुर 8.7 (-3.9)
5.अयोध्या 9.0 (ΝΑ)

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान

1.कानपुर IAF 29.6 (NA)
2.बहराइच 29.0 (0.1)
3.गोरखपुर 29.0 (-0.7)
4. वाराणसी BHU 28.7 (-1.0)
5.प्रयागराज 28.6 (-1.5)

IMD का कोल्ड वेव पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनती नजर आ रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड रहेगी. इसका असर यूपी के सीमावर्ती जिलों में दिखेगा. अगले सात दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान पहले ही 6°C से नीचे पहुंच चुका है. इसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं आ रही हैं.

    follow whatsapp