UP News: बिहार विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद लालू यादव परिवार में टूट हो गई है. लालू यादव की बेटी और लालू यादव को किडनी देने वाली रोहिणी आचार्य ने परिवार से रिश्ता खत्म कर लिया है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रोहिणी ने कहा है कि संजय यादव और रमीज नेमत ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया है. रोहिणी ने आरोप लगाया कि उनको घर में जलील किया गया, गंदी-गंदी गालियां दी गईं और उन्हें मारने के लिए चप्पल तक उठा ली गईं. रोहिणी ने इशारों ही इशारों में तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज नेमत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बता दें कि इसके बाद से ही रमीज नेमत का नाम चर्चाओं में आ गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब रमीज नेमत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रमीज नेमत का संबंध उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से निकला है. बलरामपुर के तुलसीपुर के चेयरमैन अफरोज आलम ने रमीज नेमत पर हत्या का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि रमीज नेमत जेल से जमानत पर बाहर है और फिलहाल तेजस्वी यादव की शरण में है.
रमीज नेमत पर हत्या का आरोप
बलरामपुर की तुलसीपुर विधानसभा के चेयरमैन अफरोज आलम ने वीडियो जारी करके, रमीज नेमत पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि रोहिणी आचार्य ने जिस रमीज नेमत का नाम लिया है, वह पूर्व सांसद रिजवान जहीर का दामाद है. उनका कहना है कि रमीज नेमत अपराधी है. उसने उनके भाई की हत्या की थी. वह जेल में बंद था. मगर उसे जमानत मिल गई और वह बाहर आते ही तेजस्वी के यहां चला गया, जहां उसे शरण मिल गई.
यूपी में नहीं मिली जगह तो बिहार भाग गया रमीज नेमत...
अफरोज आलम का कहना है कि रमीज नेमत के पास यूपी में कोई ठिकाना नहीं है. इसी वजह से वह बिहार चला गया. अब उसने लालू यादव के परिवार में भी कलह करवा दी और मारपीट हो गई. अफरोज आलम का साफ कहना है कि रमीज नेमत अपराधी है. उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा, तेजस्वी को समझना चाहिए कि उनके साथ एक अपराधी है और वह उसे लेकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.
'अपराधी के साथ चल रहे हैं तेजस्वी'
अफरोज आलम ने वीडियो में कहा, तेजस्वी अपराधी को लेकर साथ चल रहे हैं. वह उनके साथ हेलिकॉप्टर में है. रमीज नेमत जैसे अपराधी को बिहार में जगह नहीं मिलनी चाहिए. ये यूपी से भागकर बिहार गया है. अफरोज आलम का कहना है कि रमीज नेमत का ससुर भी ललितपुर जेल में बंद है. रमीज नेमत, इसकी पत्नी, इसके ससुर और इसके गुर्गों ने मिलकर उनके भाई को मार डाला था. अफरोज आलम का दावा है कि इन सभी के खिलाफ कई केस दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT









