UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. सोते समय रजाई निकल गई है और AC भी बंद कर दिए गए हैं. सुबह और शाम के समय ठंड महसूस होने लगी है. दिन के समय हल्की धूप में भी ठंड का असर साफ महसूस किया जा सकता है. इसी बीच अब यूपी में सर्दी को लेकर मौसम विभाग यानी आईएमडी ने अहम जानकारी दी है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग की माने तो अगला हफ्ता यानी आने वाले 7 दिन यूपी के लोगों को शीत लहर भी देखने को मिलेगी और तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग का अपडेट देखा जाए तो ये साफ है कि अब भी अगर आपने रजाई नहीं निकली तो आपको पछताना पड़ सकता है और इसका असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिल सकता है.
तेज सर्दी की तरफ बढ़ रहा यूपी
मौसम विभाग की माने तो यूपी के 29 जिलों में शीत लहर के हालात बन सकते हैं. इसको लेकर आईएमडी ने चेतावनी भी जारी कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई जिलों में अचानक तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इसी के साथ रात के समय सर्दी बढ़ने लगी है. ये इशारा है कि अब यूपी तेज सर्दी की तरफ बढ़ रहा है. दिन के समय भले ही हल्की धूप राहत दे रही है. मगर सुबह और रात की ठंड लोगों को महसूस होने लगी है. सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं शरीर कंपा दे रही हैं.
मौसम विभाग की माने तो पहाड़ों पर बर्फ पड़ रही है. वहां ठंड लगातार बढ़ रही है. इसका असर पश्चिम और उत्तरी यूपी में साफ देखने को मिल रहा है. वहां से चली ठंडी हवाएं पश्चिम यूपी में असर डाल रही हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी यूपी में ठंड बढ़ा रही है. ऐसे में अब ठंड का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है.
इन जिलों में शीत लहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने जिन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, उनमें पश्चिम यूपी के बदायूं, पीलीभीत, रामपुर, बरेली शामिल हैं. इसी के साथ फिरोजाबाद, कानपुर, कानपुर देहात, आगरा, औरैया, इटावा, अमेठी, सीतापुर, मैनपुरी, हरदोई, आगरा, गोंडा, श्रावस्ती, मैनपुरी, अयोध्या, फतेहपुर, एटा, कन्नौज जिले शामिल हैं.
ADVERTISEMENT









