उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'धरती आबा' बिरसा मुंडा की जयंती 'जनजातीय गौरव दिवस' के अवसर पर सोनभद्र में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम ने इस अवसर पर 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. सीएम योगी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि डबल इंजन सरकार जनजातीय समुदाय को उनका सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
ADVERTISEMENT
जनजातीय म्यूजियम को लेकर सीएम योगी ने किया ये ऐलान
सीएम योगी ने सोनभद्र को प्रदेश की ऊर्जा राजधानी बताते हुए जनजातीय समुदाय के विकास, विरासत के संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि बलरामपुर के इमलिया कोडर में जनजातीय म्यूजियम और छात्रावास की स्थापना पहले ही की जा चुकी है. जल्द ही मिर्जापुर मंडल में भी एक और जनजातीय गौरव म्यूजियम स्थापित किया जाएगा. ये जनजातीय कला, वाद्ययंत्रों और परंपराओं को संरक्षित करेगा. सीएम ने बताया कि 'वन अधिकार कानून' में संशोधन के बाद प्रदेश सरकार ने 23000 से अधिक लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना हक (पट्टा) आवंटित किया है. सीएम योगी ने कार्यक्रम में 1000 से अधिक जनजातीय परिवारों को वनाधिकार पट्टे भी सौंपे.
सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा शुरू किए गए 'धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान' (पी.एम. जनमन योजना के तहत) के माध्यम से प्रदेश के 517 जनजातीय गांवों में मूलभूत सुविधाओं उनके विकास के लिए काम किया जा रहा है. सोनभद्र के जनजातीय युवाओं को टूरिस्ट गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया गया है. जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निर्माण किया गया है. इसके अलावा यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश शुरू हो चुका है. जिला चिकित्सालय की क्षमता भी बढ़ाकर 500 बेड कर दी गई है.
सीएम योगी ने सोनभद्र के महत्व पर बोलते हुए कहा कि यह जिला प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध संसाधनों का अनूठा संगम है. उत्तर प्रदेश में पाई जाने वाली 15 जनजातियों में से 14 जनजातियां सोनभद्र में रहती हैं. जनपद में इनकी कुल आबादी 4 लाख से अधिक है. सीएम ने कहा कि सोनभद्र को प्रदेश की ऊर्जा राजधानी के रूप में जाना जाता है. ओबरा में 1320 मेगावाट क्षमता का प्लांट लगाया गया है. सोनभद्र के सलखन फॉसिल्स पार्क में 140 करोड़ वर्ष पुराने जीवाश्म के अवशेष मिले हैं. सरकार इसे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की कोशिश कर रही है.
जानकारी दी गई कि यहां शिवद्वार, पंचमुखी महादेव, कंटाकोट महादेव, ज्वालामुखी शक्तिपीठ, मुखा फॉल और हाथी नाला जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं. सीएम ने मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस कर्मियों के लिए 25 स्कूटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सोनभद्र के पर्यटन पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया.
सीएम योगी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का नारा 'अबुआ दिसुम, अबुआ राज' (हमारा देश, हमारा राज) लोगों के लिए प्रेरणा है. उन्होंने दोहराया कि सरकार सभी जनजातियों को भूमि का पट्टा, आवास, आयुष्मान कार्ड, पेंशन और अन्य योजनाओं का फायदा दे रही है.
यह भी पढ़ें: लेखपाल बबीता त्यागी की रिश्वत की डील मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई, देखिए चालाकी कैसे काम न आई
ADVERTISEMENT









