सीएम योगी ने देवी पाटन मंदिर में की पूजा, यहां मुंडन कराने की परंपरा, जानिए इस Temple की कहानी
तुलसीपुर, बलरामपुर स्थित देवी पाटन मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है और आदिशक्ति मां पाटेश्वरी को समर्पित है. यह मंदिर मुंडन संस्कार और केश दान के लिए प्रसिद्ध है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित प्रसिद्ध देवी पाटन मंदिर (आदिशक्ति मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ) में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया और गौ सेवा करके स्थानीय प्रतिनिधियों और लोगों से मुलाकात की.









