राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह की लड़ाई में पहली बार हुई बेटे शिवराज और ब्रिजराज की एंट्री, दोनों ने किसकी साइड ली?

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के विवाद में उनके बेटों की एंट्री हो गई है. बड़े बेटे शिवराज और छोटे बेटे ब्रिजराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मां पर पिता को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है.

Raja Bhaiya Sons

आशीष श्रीवास्तव

20 Sep 2025 (अपडेटेड: 20 Sep 2025, 05:45 PM)

follow google news

Raja Bhaiya News: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहा विवाद अब एक नए मोड़ पर आ गया है. इस पारिवारिक कलह में पहली बार राजा भैया के दोनों बेटे शिवराज प्रताप सिंह और ब्रिजराज प्रताप सिंह की एंट्री हो गई है. दोनों बेटे अपनी मां के खिलाफ खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी मां पर पिता को बदनाम करने के लिए राजनीतिक साजिश रचने का आरोप लगाया है. 

यह भी पढ़ें...

बेटों का मां पर लगाए ये आरोप

राजा भैया के बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने लिखा कि उनकी मां ने कोर्ट में 100 करोड़ रुपये की एकमुश्त और 25 लाख रुपये की मासिक मांग की है. शिवराज का आरोप है कि उनकी मां के पास उनके पिता से अधिक अचल संपत्ति है, फिर भी वह विक्टिम कार्ड और महिला कार्ड खेल रही हैं. उन्होंने साफ किया कि उनकी मां खुद घर छोड़कर गई थीं और 10 साल से अधिक समय से अलग रह रही हैं, जबकि सास-ससुर ने उन्हें काफी समझाया भी था. 

छोटे बेटे ब्रिजराज प्रताप सिंह ने भी मां की आलोचना की. उन्होंने लिखा कि जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं और हार्ट अटैक के बाद उनकी सर्जरी हुई थी, तब मां परिवार की इज्जत को सड़क पर उछाल रही थीं. ब्रिजराज ने आशंका जताई कि इस विवाद के बाद वह और उनके भाई मां का अगला 'टारगेट' हो सकते हैं. 

भानवी सिंह के हथियार वाले आरोप पर राजा भैया ने ये कहा

ब्रिजराज प्रताप सिंह ने हथियार रखने के आरोप पर तंज कसते हुए लिखा, "क्या घर में कोई न्यूक्लियर रिएक्टर लगा है जो WMD (वीपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन) रखे हों?" उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि वह उनके पिता की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनका कोई निजी स्वार्थ नहीं है. 

ये भी पढ़ें: राजा भैया के हथियारों के जखीरे की 2 कहानियां, एक भानवी सिंह ने बताई तो दूसरी अक्षय प्रताप ने, सच कौन सी?

    follow whatsapp