राजा भैया के हथियारों के जखीरे की 2 कहानियां, एक भानवी सिंह ने बताई तो दूसरी अक्षय प्रताप ने, सच कौन सी?
Bhanvi Singh and Akshay Pratap Singh Controversy: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनके भाई अक्षय प्रताप सिंह आमने सामने आ गए हैं. भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के पास जनसंहारक हथियारों का जखीरा है. जानें इस मामले में अक्षय प्रताप सिंह ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT

Photo: Bhanvi Singh and Raja Bhaiya
Bhanvi Singh and Akshay Pratap Singh Controversy: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनके भाई व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह आमने-सामने आ गए हैं. अभी हालिया भानवी सिंह ने राजा भैया पर आरोप लगाया था कि उनके पास जनसंहारक हथियार (Weapons of Mass Destructions) हैं. इस मामले की शिकायत भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी. अब फिर भानवी सिंह ने राजा भैया के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी है. भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने उन्हें 'पागल' कहा, जिसके बाद उन्होंने अब ये आरोप लगाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह के आरोपों को नकार दिया है. अब आप खबर में आगे जानिए भानवी ने क्या आरोप लगाए हैं उनके जवाब में अक्षय प्रताप सिंह ने क्या कहा है?









