राजा भैया के हथियारों के जखीरे की 2 कहानियां, एक भानवी सिंह ने बताई तो दूसरी अक्षय प्रताप ने, सच कौन सी?
Bhanvi Singh and Akshay Pratap Singh Controversy: राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनके भाई अक्षय प्रताप सिंह आमने सामने आ गए हैं. भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के पास जनसंहारक हथियारों का जखीरा है. जानें इस मामले में अक्षय प्रताप सिंह ने क्या-क्या कहा?
ADVERTISEMENT

Bhanvi Singh and Akshay Pratap Singh Controversy: कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और उनके भाई व एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह आमने-सामने आ गए हैं. अभी हालिया भानवी सिंह ने राजा भैया पर आरोप लगाया था कि उनके पास जनसंहारक हथियार (Weapons of Mass Destructions) हैं. इस मामले की शिकायत भानवी सिंह ने प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी. अब फिर भानवी सिंह ने राजा भैया के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी है. भानवी सिंह का आरोप है कि राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने उन्हें 'पागल' कहा, जिसके बाद उन्होंने अब ये आरोप लगाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह के आरोपों को नकार दिया है. अब आप खबर में आगे जानिए भानवी ने क्या आरोप लगाए हैं उनके जवाब में अक्षय प्रताप सिंह ने क्या कहा है?
सबसे पहले जानिए भानवी सिंह के क्या आरोप हैं?
आरोप नंबर 1:
भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में शिकायत दर्ज कराई है. भानवी सिंह ने यह शिकायत 3 जून 2025 को की है. भानवी सिंह का आरोप है कि उनके पति के पास अवैध, प्रतिबंधित और सामूहिक विनाश यानी मास डिस्ट्रक्शन वाले विदेशी हथियारों का जखीरा है. इनमें नाटो ग्रेड की 'जिगाना' पिस्टल, ऑटोमेटिक असॉल्ट राइफल्स और कई अन्य घातक हथियार शामिल हैं. भानवी का आरोप है कि ये सभी हथियार जन सुरक्षा और आंतरिक शांति के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं.
आरोप नंबर 2:
भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. शिकायत में उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार राजा भैया ने कमरे के अंदर गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बची थी.
यह भी पढ़ें...
भानवी सिंह के इन आरोपों पर अक्षय प्रताप सिंह ने क्या कहा?
अक्षय प्रताप सिंह ने कहा, "हमारे यहां हथियारों का प्रदर्शन दशहरे पर होता है, कोई भी आकर देख सकता है. लेकिन जिन हथियारों की वह फोटो दे रही हैं, वह एडिट की हुई फोटो है. यह फोटो उनके पास आई कहां से और कहां से इन्होंने बनवाई. दूसरी बात जब 10 सालों से अलग रह रही हैं तो यह फोटो अब कहां से आ गईं? हम किसी को क्यों धमकाएंगे यह सब उनकी मनगढ़ंत कहानी है. रही बात जांच की तो जांच करवा सकते हैं, किसी भी चीज की."