SIR की डेडलाइन बढ़ने के बाद भी नहीं खत्म हो रहीं BLO की परेशानियां, अयोध्या में लोगों ने ये सब बताया

अयोध्या विधानसभा में मतदाता सूची अपडेट करने के लिए SIR फॉर्म भराई अभियान तेजी से चल रहा है. BLO लगातार काम के दबाव और सूची में नाम न होने जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

मयंक शुक्ला

• 01:07 PM • 05 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के अयोध्या विधानसभा में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है. इसी बीच SIR फॉर्म भरने की जिम्मेदारी निभा रहे बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) पर काम के अत्यधिक दबाव को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि लगातार बढ़ते काम के बोझ की वजह से कई BLO मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं. वहीं कई बीएलओ की मौत की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. ऐसे में SIR फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है. लेकिन क्या इससे बीएलओ को सहूलियत मिली है या अभी भी काम का दबाव उनपर उतना ही है. ये जानने के लिए यूपी Tak ने अयोध्या में बीएलओ की ड्यूटी कर रहे लोगों से बात की और उनकी परेशानी को भी जानने की कोशिश की है जिसे आप खबर में जान सकते हैं. 

यह भी पढ़ें...

BLO कर रहे हैं इन चुनौतियों का सामना

उत्तर प्रदेश में SIR फॉर्म भराई अभियान के दौरान BLO लगातार कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. शुरुआती समय सीमा 4 दिसंबर थी, जिसे बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दिया गया है. इससे समय प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण का दबाव बढ़ गया है. जब BLO माला आंगन से पुछा गया की उनपर काम का कितना प्रेशर है तो उन्होंने बताया कि “कोई प्रेशर नहीं है. बहुत अच्छे से हो जाएगा. बस यह दिक्कत है कि फॉर्म बट चुका है लेकिन पब्लिक लाके दे नहीं रही है. यह दिक्कतें आ रही हैं और कोई बात नहीं है.” इससे BLO पर काम का अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है. 

इसके अलावा कई लोगों के नाम सूची में नहीं होने की समस्या भी सामने आ रही है, जिससे उन्हें सही व्यक्ति को पहचानकर फॉर्म भरने और नाम खोजने में अधिक मेहनत करनी पड़ रही है. कुछ लोग अपनी जानकारी ढूंढने आए हैं लेकिन उनका नाम अभी तक सूची में नहीं मिला है और BLO उन्हें मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही, फॉर्म में जन्मतिथि, आधार नंबर, पता और माता-पिता के नाम जैसी सभी जानकारी सही-सही भरना और जांचना भी BLO की जिम्मेदारी है, जिससे उनकी कार्यभार और मेहनत लगातार बढ़ रही है.

लोगों ने बताया BLO कर रहे पूरा सहयोग

UP Tak की रिपोर्ट के अनुसार, SIR फॉर्म भरने में लोगों को ज्यादा कठनाई नहीं हो रही है. कई नागरिकों ने कैमरे पर साफ तौर पर कहा कि फॉर्म भरना आसान है और BLO हर कदम पर मदद कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने फॉर्म भरने का पूरा काम केवल 5-10 मिनट में निपटा लिया और BLO ने हर चरण में उनकी सहायता की है. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि वे अपने पूरे परिवार के फॉर्म लेकर आए थे और आधार, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और माता-पिता का नाम जैसी सभी जरूरी जानकारियां आसानी से भर दी गई हैं.

कई महिलाओं ने कहा कि शुरुआत में लास्ट डेट 4 दिसंबर थी, जिससे थोड़ी जल्दबाजी थी लेकिन तारीख बढ़कर 11 दिसंबर हो जाने से अब काफी राहत मिली है. BLO मौके पर लगातार मौजूद हैं और लोग फॉर्म भरते समय उनकी मदद कर रहे हैं. साथ ही, अगर किसी फॉर्म में कोई गलती हो जाती है तो उसे वहीं पर सुधारकर सही किया जा रहा है.

साइट पर एक लंबी सूची लगाई गई है, जिसके आधार पर लोगों को पहचानकर फॉर्म जारी किए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में कुछ चुनौतियां सामने आई हैं. कुछ लोगों ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के नाम तो लिस्ट में मौजूद हैं, लेकिन उनका खुद का नाम गायब है. एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी पत्नी का नाम भी लिस्ट में नहीं है. इस स्थिति में भी BLO लगातार सक्रिय हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं. वे न केवल नाम खोजने में सहायता कर रहे हैं, बल्कि फॉर्म सही ढंग से भरवाने का काम भी सुनिश्चित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी में 12वीं पास लड़कियों के लिए निकली बस कंडक्टर की भर्ती, जानिए किलोमीटर के हिसाब से मिलेगा कितना मानदेय

    follow whatsapp