ENBA Awards 2025: 17वें ENBA अवॉर्ड्स में Tak चैनल्स की धूम, यूपी Tak को बेस्ट शो कैटिगरी में मिला गोल्ड

इंडिया टुडे ग्रुप ने 17वें ENBA अवॉर्ड्स में रिकॉर्ड 120 अवॉर्ड्स जीतकर अपनी लीडरशिप साबित की. Tak क्लस्टर चैनलों ने बेस्ट शो, बेस्ट टॉक शो, बेस्ट एंकर, बिजनेस प्रोग्राम और पॉडकास्ट जैसी कई कैटेगरी में गोल्ड और सिल्वर अवॉर्ड्स जीते.

यूपी तक

• 12:28 PM • 14 Dec 2025

follow google news

ENBA Awards इंडिया टुडे ग्रुप ने इतिहास रच दिया है. इंडिया टुडे ग्रुप को इस बार रिकॉर्ड 120 अवॉर्ड्स मिले और Tak क्लस्टर के कई चैनलों ने अलग‑अलग कैटिगरी में गोल्ड और सिल्वर जीतकर देशभर की मीडिया के बीच अपना लोह मनवाया है.  इसी क्रम में यूपी Tak ने बेस्ट शो कैटिगरी में गोल्ड जीतकर अपने शानदार कंटेंट से हिंदी ऑडियंस के बीच अपनी मजबूत पकड़ को एक बार फिर साबित किया है. 

यह भी पढ़ें...

Tak चैनल्स की बड़ी जीत

17वें ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप को कुल 120 अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इसी ऐतिहासिक परफॉर्मेंस में Tak चैनल्स ने मल्टीपल कैटिगरी में जीत हासिल कर डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर अपनी मजबूती दर्ज कराई.​​​ 

यूपी Tak को बेस्ट शो कैटिगरी में गोल्ड अवॉर्ड मिला. यह शो प्लेटफॉर्म के ग्राउंड रिपोर्टिंग और इम्पैक्टफुल कंटेंट की बड़ी पहचान है. बेस्ट चैनल/ प्रोग्राम प्रोमो कैटिगरी में भी यूपी Tak चैनल को सिल्वर अवॉर्ड भी मिला है. न्यूज Tak, बिज Tak, क्राइम Tak, स्पोर्ट्स Tak, साहित्य Tak समेत Tak क्लस्टर के कई चैनलों को करंट अफेयर्स, बिजनेस, टॉक शो, इन‑डेप्थ सीरीज़ और पॉडकास्ट जैसी कैटिगरी में गोल्ड और सिल्वर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया.​

किस चैनल को कौन सा अवॉर्ड

यूपी Tak को बेस्ट शो कैटिगरी (हिंदी डिजिटल) में गोल्ड अवॉर्ड मिला. इस शो ने UP‑फोकस्ड कंटेंट को नेशनल लेवल पर टॉप स्लॉट दिलाया. है. 

न्यूज Tak के शो ‘Manch – The Talk Show’ और एंकर कीर्ति रजोरा को बेस्ट टॉक शो‑हिंदी और बेस्ट एंकर‑हिंदी कैटिगरी में सिल्वर अवॉर्ड मिले.​ 

बिज Tak के शो ‘Biz Adda’ को बेस्ट बिजनेस प्रोग्राम‑हिंदी कैटिगरी में गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा गया.

क्राइम Tak को बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज चैनल‑हिंदी के लिए गोल्ड मिला, जबकि ‘Sonam and Muskan cases’ स्टोरी को बेस्ट न्यूज कवरेज‑हिंदी कैटिगरी में ब्रॉन्ज अवॉर्ड दिया गया.​

स्पोर्ट्स Tak को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम‑हिंदी के लिए गोल्ड और बेस्ट डिजिटल मीडिया न्यूज माइक्रोसाइट इंग्लिश में गोल्ड अवॉर्ड मिला.​ 

साहित्य Tak के ‘Shabdh Rathi’ शो को बेस्ट टॉक शो‑हिंदी कैटिगरी में गोल्ड अवॉर्ड मिला.​  

क्राइम Tak के शम्स ताहिर खान को भी बेस्ट एंकर‑हिंदी कैटिगरी में सिल्वर से सम्मानित किया गया, जबकि स्पोर्ट्स Tak के शो ‘Best Podcast – Vikrant Unfiltered’ को बेस्ट पॉडकास्ट‑हिंदी में गोल्ड अवॉर्ड मिला.

इंडिया टुडे ग्रुप की ऐतिहासिक परफॉर्मेंस

ENBA के 17वें संस्करण में इंडिया टुडे ग्रुप ने कुल 120 अवॉर्ड जीतकर टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अपनी लीडरशिप को और मजबूत किया. इंडिया टुडे TV को बेस्ट इंग्लिश न्यूज चैनल और आजतक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड मिला, जबकि लोकसभा चुनाव कवरेज के लिए नेटवर्क को बेस्ट न्यूज कवरेज समेत कई अहम कैटिगरी में सम्मान दिया गया.​​ इंडिया टुडे समूह की स्थापना के 50वें वर्ष में मिली यह अभूतपूर्व सफलता इंडिया टुडे ग्रुप की एडिटोरियल टीम, रिपोर्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डिजिटल इनोवेशन की श्रेष्ठता को साबित किया है. Tak क्लस्टर की शानदार परफॉर्मेंस ने भी अहम योगदान दिया है. uptak.in और Tak नेटवर्क के लिए यह अवॉर्ड्स दर्शकों के भरोसे और ग्राउंड‑कनेक्टेड जर्नलिज्म का मजबूत सर्टिफिकेट हैं.

 यह भी पढ़ें: दो साल पहले हुई थी बड़ी बहन की शादी..अब जीजा संग भाग गई साली, परिवार में मचा हड़कंप

    follow whatsapp