दिल्ली-NCR में भूकंप के जोरदार झटके, यूपी में भी हिली धरती, घर और दफ्तर से बाहर निकले लोग

यूपी तक

24 Jan 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:56 AM)

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में मंगलवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके…

UPTAK
follow google news

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में मंगलवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.  रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है और इसका केन्द्र उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर बताया जा रहा है. झटके इतने तेज थे कि घरों-दफ्तरों में लोगों ने इन्हें महसूस किया. बता दें कि नए साल के शुरुआत से लेकर अब तक राजधानी में भूकंप की यह तीसरी घटना है.

यह भी पढ़ें...

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप दोपहर 2 बजकर 28 मिनट पर आए.  इनकी तीव्रता 5.8 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन के 10 किमी अंदर बताया जा रहा है.

यूपी ब्रेकिंग न्यूज़: वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भूकम्प के हलके झटके महसूस किए गए. वहीं पीलीभीत में भी भूकंप के झटके हुए महसूस किए गए हैं. पीलीभीत में दोपहर 2.30 बजे के आसपास भूकंप के झटके मसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही पीलीभीत विकास भवन में काम कर रहे कर्मचारी सहित अफसर कक्ष छोड़कर प्रांगण में आए. बता दें कि पीलीभीत, नेपाल से सटा जिला है.

वहीं पीलीभीत के अलवा यूपी के संभल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. संभल के चन्दौसी में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें कि इससे पहले 5 जनवरी को दिल्ली-NCR और कश्मीर में 5 जनवरी को शाम 7:56 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 थी.

नेपाल की गंडकी नदी से मिली शिला से बन बनेगी रामलला की प्रतिमा! जानें क्यों खास है ये शिला

    follow whatsapp
    Main news