मदरिया सिद्धपीठ पहुंचे सीएम योगी, दिवगंत महंत रामदास को दी श्रद्धांजलि और 12 साल पुराना ये किस्सा बताया

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को मदरिया सिद्धपीठ पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत महंत रामदास को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया. योगी ने श्रद्धांजलि सभा में 12 साल पुराना अपना अनुभव भी साझा किया और मौजूदा महंत श्रीशदास की सराहना की.

यूपी तक

• 11:03 AM • 04 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोला में मदरिया सिद्धपीठ का दौरा किया. सीएम योगी ने दिवंगत महंत रामदास को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने इस दौरानसिद्धपीठ में दर्शन-पूजन भी किया और महंत रामदास के योगदान को याद किया. मदरिया सिद्धपीठ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत रामदास की स्मृतियों को नमन करते हुए सनातन धर्म को मानव जीवन के कल्याण और उद्धार का धर्म बताया. 

यह भी पढ़ें...

महंत रामदास का गोरक्षपीठ से पांच दशकों का गहरा जुड़ाव

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि महंत रामदास आजीवन सनातन और वैदिक परंपरा के लिए समर्पित रहे. उनका गोरक्षपीठ से पांच दशकों से गहरा जुड़ाव था. उन्होंने हमेशा लोगों को सनातन मूल्यों और भारत के प्रति आस्थावान बनने के लिए प्रेरित किया. सीएम योगी ने महंत रामदास के साथ अपने जुड़ाव से जुड़ा एक किस्सा भी साझा किया. उन्होंने बताया कि 12 साल पहले मदरिया सिद्धपीठ पर उन्हें महंत रामदास से मिलने का मौका मिला था. सीएम योगी ने कहा कि वैदिक परंपरा को आगे बढ़ाने में महंत रामदास का योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

महंत श्रीशदास की सराहना भी की

सीएम योगी ने मदरिया सिद्धपीठ के मौजूदा महंत श्रीशदास की सराहना की. उन्होंने कहा कि महंत श्रीशदास अपने पूज्य गुरुदेव (दिवंगत महंत रामदास) के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके मूल्यों और आदर्शों के हिसाब से ही सनातन धर्म की सेवा कर रहे हैं. मदरिया सिद्धपीठ में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और सिद्धपीठ से जुड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह के बारे में जान लीजिए, इन्हें लेकर आगे की सोच रहे अखिलेश?

    follow whatsapp