दलित रामनेवास की पत्नी को सीएम योगी ने दिया 412500 रुपये का चेक, अब उनकी बेटी के लिए उठाया जाएगा ये स्टेप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में दलित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत 4 लाख 12 हजार 500 रुपये की पहली सहायता राशि प्रदान की. परिवार के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत वित्तीय, आवासीय और स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किए जाएंगे.

यूपी तक

04 Dec 2025 (अपडेटेड: 04 Dec 2025, 07:02 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के शिकार हुए दलित परिवार को बड़ी राहत दी है. सीएम योगी ने मदरिया निवासी दिवंगत राम नेवास की पत्नी देवी को अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम के तहत सहायता राशि की पहली किश्त के रूप में 4 लाख 12 हजार 500 रुपये का चेक सौंपा है. यह सहायता राशि कुल स्वीकृत 8 लाख 25 हजार रुपये की पहली किश्त है. 

यह भी पढ़ें...

सीएम ने इस मौके पर अधिकारियों को परिवार की सबसे छोटी बेटी निक्की के लिए एक विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निक्की को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यह योजना ऐसे बच्चों को वित्तीय सहायता और शिक्षा सुनिश्चित करती है जिन्होंने अपने अभिभावक को खो दिया है. 

परिवार को मिलेंगी कई सरकारी योजनाएं

राम नेवास के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चूंकि यह आश्रित परिवार भूमिहीन है, इसलिए उन्हें जमीन का पट्टा दिया जाए. इसके अलावा परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा. शौचालय, राशन कार्ड और आयुषमान योजना का लाभ भी पीड़ित परिवार को मिलेगा. 

पीड़ित परिवार को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत एकमुश्त 30 हजार रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे. इसके अलावा निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत देवी को हर महीने एक हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. आपको बता दें कि राम नेवास गोला तहसील क्षेत्र के मदरिया निवासी थे. राम नेवास दो पक्षों के आपसी विवाद में घायल हो गए थे, जिनकी कुछ दिनों पूर्व मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

यह भी पढ़ें: झांसी के वोटर लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम! इस वायरल List की हकीकत तो अब जाकर पता चली

 

    follow whatsapp