Point Blank: क्लासरूम या आरामगाह? मेरठ में सोती हुई टीचर का वीडियो वायरल, मामले में ये सब पता चला

Meerut Viral Video: मेरठ के जूनियर हाई स्कूल की एक शिक्षिका का क्लास में सोते हुए वीडियो वायरल हो गया है. शिक्षा विभाग ने मामले की जांच और कार्रवाई की बात कही है.

Meerut Viral Video

शिवानी गोस्वामी

• 11:28 AM • 10 Apr 2025

follow google news

Meerut Viral Video: मेरठ के एक जूनियर हाई स्कूल से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला शिक्षिका कक्षा में बच्चों के बीच गहरी नींद में सोती नजर आ रही है. स्कूल का नाम कृष्णपुरी जूनियर हाई स्कूल बताया जा रहा है. वीडियो के वायरल होते ही अभिभावकों और आम जनता में गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि जब शिक्षक ही अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो बच्चों का भविष्य कौन संवारेगा?

यह भी पढ़ें...

BSA ने क्या कहा?

मेरठ के बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है और इसकी जांच कराई जाएगी. यदि शिक्षिका दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं. यह घटना एक बार फिर बताती है कि शिक्षा प्रणाली को और जिम्मेदार और जवाबदेह बनाने की जरूरत है. 

    follow whatsapp