बदायूं में सोमेंद्र यादव कर रहे थे मजदूरी तभी आसमान से गिरी 20-25 किलो की बर्फ की सिल्ली! उसने क्या देखा?

यूपी के बिल्सी (बदायूं) में चौंकाने वाली घटना, ईंट भट्ठे के पास आसमान से गिरी 20-25 किलो की बर्फ की सिल्ली. मजदूर बाल-बाल बचे. प्रशासन जांच में जुटा कि आखिर ऊपर से कहां से आया ये बर्फ का भारी टुकड़ा.

Budaun Ice Fall news

अंकुर चतुर्वेदी

• 10:56 AM • 24 Nov 2025

follow google news

आपने बर्फ पड़ती देखी होगी. बारिश के साथ ओले गिरते देखे होंगे. पर क्या आपने आसमान से बर्फ की 20-25 किलो की सिल्ली गिरते देखा है? अधिकतर लोगों का जवाब नहीं होगा पर उत्तर प्रदेश में ऐसा देखने को मिला है. गनीमत सिर्फ इतनी रही कि सिल्ली नुमा बर्फ का ये भारी टुकड़ा किसी शख्स के ऊपर नहीं गिरा. कुछ लोग इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. ये मामला यूपी के बदायूं का है. आइए आपको विस्तार से इसकी जानकारी देते हैं. 

यह भी पढ़ें...

बदायूं जिले के बिल्सी के दीननगर शेखपुर इलाके में सुबह एक बेहद असामान्य और चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां स्थित एक ईंट भट्ठे पर कथित तौर पर आसमान से करीब 20 से 25 किलोग्राम वजनी बर्फ का एक विशाल टुकड़ा गिरा. गनीमत रही कि जिस समय यह टुकड़ा गिरा वहां काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बच गए और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. यह टुकड़ा आकार में किसी बड़े ओले या सिल्ली जैसा लग रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है और यह पता लगाने में जुट गया है कि आखिर यह बर्फ कहां से गिरी.

ये भी पढ़ें: 101 रुपए के लिए लखनऊ में शशि प्रकाश उपाध्याय की हत्या, जिन 2 दोस्तों को दिलाई नौकरी उन्होंने ही निपटाया

मजदूरी करने वाले सोमेंद्र यादव के पास गिरा ये टुकड़ा, उन्होंने क्या देखा? 

घटना के समय ईंट भट्ठे पर कई मजदूर ईंट थोपने का काम कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना अचानक हुई और बर्फ का टुकड़ा नीचे गिरते ही जोर से आवाज़ हुई. सोमेंद्र यादव ने अपनी आंखों देखी घटना का हाल बताते हुए कहा कि हम लोग सुबह ईंटें थोप रहे थे. अचानक ऊपर से बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा गिरा. इसका वजन करीब 20 किलो के आसपास रहा होगा. अगर यह थोड़ा भी पास गिर जाता तो किसी को गंभीर चोट लग सकती थी, हम सब बाल-बाल बचे. एक दूसरे मजदूर वीर सिंह ने बताया कि हम सब काम पर लगे थे. ऊपर कोई विमान या कुछ नहीं दिखा. बस अचानक जोर से धमाके जैसी आवाज के साथ बर्फ नीचे गिरी.

कहां से आई इतनी बड़ी बर्फ की सिल्ली?

इतने भारी-भरकम बर्फ के टुकड़े के गिरने की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी गई. बिल्सी के एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है. एसडीएम प्रेमपाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि दीननगर शेखपुर चौराहे के पास स्थित एक ईंट भट्टे पर 20 से 25 किलो का बर्फ का टुकड़ा गिरा है. पुलिस को मौके पर भेज दिया गया है. किसी तरह की चोट या नुकसान की जानकारी नहीं है. मामले की जांच कराई जा रही है कि यह बर्फ कहां से और किस कारण गिरी. प्रशासन अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि यह घटना प्राकृतिक थी या फिर यह टुकड़ा किसी विमान से गिरा है. कभी-कभी विमानों से 'ब्लू आइस' (शौचालय का जमा हुआ अपशिष्ट) गिरने की घटनाएं सामने आती हैं.

    follow whatsapp