101 रुपए के लिए लखनऊ में शशि प्रकाश उपाध्याय की हत्या, जिन 2 दोस्तों को दिलाई नौकरी उन्होंने ही निपटाया
24 वर्षीय शशि प्रकाश उपाध्याय अंबेडकरनगर का रहने वाला था. शशि प्रकाश इंदिरानगर में किराए एक मकान में एक कमरा लेकर रहता था. बुधवार रात उसका शव घर से करीब 200 मीटर दूर चौराहे पर खून से लथपथ मिला जिसे देखकर इलाके में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 24 साल का शशि प्रकाश उपाध्याय अपने दोस्त प्रिंस के साथ किराए के मकान में कमरा लेकर रहता था. शशि ने अपने रूम पार्टनर प्रिंस और अखिलेश को लखनऊ में नौकरी भी दिलवाई थी. लेकिन उसे ये नहीं पता था जिन्हें वह अपना दोस्त समझ रहा है असल में एक दिन वहीं उसकी जान ले लेंगे. प्रिंस ने अपने रूम पार्टनर शशि प्रकाश को अपने दो और दोस्तों के साथ मिलकर मार डाला. उनके बीच विवाद की वजह सिर्फ 101 रुपए थी जिसे लेकर उनके बीच बहस हुई जो मारपीट में बदल गई. इस दौरान प्रिंस, अखिलेश और अंगद ने शीशे के एक टुकड़े से शशि पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिंस उर्फ अरुण यादव और अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक और साथ अंगद अभी भी फरार है.









