लेटेस्ट न्यूज़

बड़े भाई की साली की शादी के बाद भी पुजारी मनोज ने नहीं खत्म किया उससे रिश्ता फिर खतरनाक अंत हुआ

अंकुर चतुर्वेदी

Budaun Crime News: बदायूं में पुलिस ने पुजारी मनोज की ह्त्या का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार, पुजारी का अपनी साली से अवैध संबंध था. यह बात महिला के भाइयों को पति को रास नहीं आई, इसलिए मनोज की हत्या की गई.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने महिला को आठ दिन बाद खोज निकाला.(Photo: AI-generated)
Representative Image
social share

Budaun Crime News: बदायूं में 16 नवंबर की रात खूनी खेल खेला गया. यहां सर्वेश्वर साईं मंदिर के भीतर पुजारी मनोज शंखधार की हत्या की गई. पुलिस ने वारदात का पर्दाफाश 48 घंटों के अंदर करने का दावा किया है. शुरू में यह लूटपाट का मामला लग रहा था. लेकिन जांच में सामने आया सच किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है. एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी मनोज शंखधार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके बड़े भाई के दो साले और उनके साढ़ू ने मिलकर की थी. पुलिस ने हत्या का मोटिव अवैध प्रेम संबंध बताया है.

यह भी पढ़ें...