बेटी के इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचीं बांदा कलक्टर जे रीभा, इसके बाद जो हुआ उसे जान चौंक जाएंगे

Banda News: बांदा डीएम जे रीभा की बेटी के लिए खुला बंद अल्ट्रासाउंड रूम. आम मरीज बाहर से जांच कराने को मजबूर, कमीशनखोरी का आरोप. जानें बांदा जिला अस्पताल का चौंकाने वाला मामला.

Banda DM J Reebha

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की डीएम जे रीभा की इस समय खूब चर्चा है. जे रीभा की चर्चा का कारण बांदा के जिला अस्पताल का अल्ट्रासांउड रूम है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के इस अल्ट्रासांउड रूम में बीते कई दिनों से ताला लगा हुआ था. मगर, जब जिले की डीएम जी रीभा अपनी बेटी का इलाज कराने यहां पहुंचीं, तो काफी दिन से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड रूम को खोल दिया गया. इतना ही नहीं रेडियोलॉजिस्ट भी आ गया और उसने डीएम की बेटी का अल्ट्रासाउंड किया. दावा है कि इसके बाद अल्ट्रासाउंड रुम का दरवाजा बंद कर दिया गया. इस घटना से लोग आक्रोश में हैं. उनका कहना है कि मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी जाती है और दूसरी ओर ताकतवर लोग उन सुविधाओं का बिना किसी परेशानी के लाभ उठा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

मरीजों को लूटने का काम किया जा रहा है?

अस्पताल में मौजूद लोगों का कहना है कि 'आम जनता परेशान है, इससे कोई मतलब नहीं...कोई बड़ा अधिकारी आ जाता है तो तत्काल सभी सुविधाएं मुहैया करा दी जाती हैं. कमीशनखोरी के चलते बाहर से जांच करवाने के लिए कहा जाता है. डॉक्टरों और प्राइवेट सेंटरों द्वारा सांठगांठ करके मरीजों को लूटने का काम किया जा रहा है.' 

सीएमएस ने जो कहा उसे भी जानिए

इस मामले पर जब सीएमएस से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 'डीएम की बेटी को कुछ समस्या थी, जिस पर उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ को दिखाया तो अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी गई. इसलिए उनका अल्ट्रासाउंड कराया गया.' वहीं जब उनसे आम मरीजों के लिए बंद पड़े सेंटर और कमीशनखोरी के चलते बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'कमीशन के बारे में तो मुझे नहीं पता. रेडियोलॉजिस्ट न होने की स्थिति में अल्ट्रासाउंड का काम बाधित है. आज चूंकि डीएम की बेटी का मामला था इसलिए किया गया. मैं रेडियोलॉजिस्ट हूं इसलिए कर दिया. लेकिन अस्पताल में कई प्रशासन के काम होते हैं. इसलिए दोनों काम संभव नहीं है. जरूरी तो है मरीजों की सेवा लेकिन सम्भव नहीं है.'

ये भी पढ़ें: IAS DM J Reebha: कलेक्टर जे रीभा की बेटी के लिए जिला अस्पताल में खुला हफ्तों से बंद अल्ट्रसाउंड सेंटर और फिर फौरन कर दिया बंद

    follow whatsapp