IAS DM J Reebha: कलेक्टर जे रीभा की बेटी के लिए जिला अस्पताल में खुला हफ्तों से बंद अल्ट्रसाउंड सेंटर और फिर फौरन कर दिया बंद
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का अस्पताल से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको खबरदार करने के लिए काफी है. बता दें कि जिला अस्पताल के अल्ट्रासांउड कक्ष में पिछले कई हफ्तों से ताला लगा हुआ था.
ADVERTISEMENT

Banda News
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का अस्पताल से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको खबरदार करने के लिए काफी है. बता दें कि जिला अस्पताल के अल्ट्रासांउड कक्ष में पिछले कई हफ्तों से ताला लगा हुआ था. ऐसे में मरीजों को बाहर से अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी जा रही थी. लेकिन जैसे ही डीएम जे रीभा अपनी बीमार बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचीं वैसे ही रुम का ताला खोलकर अल्ट्रासाउंड किया गया. जिला अस्पताल में मरीजों के लिए डॉक्टरों के इस दोहरे रवैये ने लोगों एक बार फिर से निराश कर दिया है. लोग सिस्टम के खिलाफ तरह तरह के सवाल उठा रहे हैं.









