सहारनपुर में बहन के अफेयर की पता चली बात तो बौखला गया भाई, फिर पार्टी के बहाने बुलाकर प्रिंस के साथ कर दिया कांड
सहारनपुर में 15 साल के प्रिंस की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT

सहारनपुर में 15 साल के प्रिंस की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने हत्या में जिस चाकू का इस्तेमाल किया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. दरअसल, मृतक प्रिंस का गांव की ही एक लड़की से इंस्टाग्राम और मोबाइल के जरिए बातचीत होती थी. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. प्रिंस जिस लड़की के प्यार में था वो आरोपी अक्षय की बहन थी और ये बात उसे पसंद नहीं थी. ऐसे में दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में अक्षय ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय को जब इस बात की जानकारी हुई कि उसकी बहन की बातचीत प्रिंस से होती है तो उसने समझाने की बहुत कोशिश की. लेकिन जब बात नहीं मानी गई तो उसने सुनियोजित ढंग से हत्या की साजिश रच डाली. 7 जुलाई की शाम आरोपी ने दावत का बहाना बनाकर प्रिंस को गांव से बाहर खेत में बुलाया. वह अपने साथ घर से चाकू भी लेकर गया था. खेत में दोनों के बीच कहासुनी हुई और प्रिंस ने मोबाइल खेत में फेंक दिया. इस पर गुस्से में आए अक्षय ने उसकी गर्दन पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह जंगल के रास्ते निर्माणाधीन हाइवे तक पहुंचा और एक ट्यूबवेल के पास बालू में चाकू छिपाकर वहां से फरार हो गया.
पुलिस को 8 जुलाई को खेत में एक शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई. मृतक की पहचान प्रिंस कश्यप के रूप में हुई. पोस्टमार्टम में मौत का कारण चाकू से गला रेतना सामने आया. कॉल डिटेल्स खंगालने पर अक्षय का नाम सामने आया जिसे पुलिस ने 9 जुलाई की रात सहसपुर के पास निर्माणाधीन पुल के नीचे से गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें...
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसे अपनी बहन की बदनामी का डर था. इसी वजह से वह हत्या को मजबूर हुआ. गिरफ्तार होते ही वह पुलिस से माफी मांगता रहा और कहता रहा कि उससे गलती हो गई. आरोपी और मृतक आपस में परिचित थे और उनके परिवारों के बीच अच्छे संबंध थे. लेकिन बहन से बढ़ती नजदीकियों को लेकर आरोपी नाराज था. पुलिस ने घटना की पूरी कड़ी को सुलझाकर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.