सहारनपुर में बहन के अफेयर की पता चली बात तो बौखला गया भाई, फिर पार्टी के बहाने बुलाकर प्रिंस के साथ कर दिया कांड
सहारनपुर में 15 साल के प्रिंस की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT

Saharanpur News
सहारनपुर में 15 साल के प्रिंस की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली है. पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने हत्या में जिस चाकू का इस्तेमाल किया था उसे भी बरामद कर लिया गया है. दरअसल, मृतक प्रिंस का गांव की ही एक लड़की से इंस्टाग्राम और मोबाइल के जरिए बातचीत होती थी. दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. प्रिंस जिस लड़की के प्यार में था वो आरोपी अक्षय की बहन थी और ये बात उसे पसंद नहीं थी. ऐसे में दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में अक्षय ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.









