बागपत के श्मशान से गायब हो जा रहीं अस्थियां... 8 महीने से बदस्तूर चल रहा ये सिलसिला, खौफ में लोग

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां श्मशान घाट से अस्थियों के गायब होने का मामला सामने आया है. इस तरह की घटना से हर कोई चौंका हुआ है. खबर में आप आगे विस्तार से जानिए क्या है ये मामला?

सांकेतिक तस्वीर

मनुदेव उपाध्याय

07 Oct 2025 (अपडेटेड: 07 Oct 2025, 10:51 AM)

follow google news

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में इन दिनों अजीबोगरीब रहस्यमयी चीजें देखने को मिल रही हैं. बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर सूजती गांव के लोग एक ऐसी घटना से परेशान हैं, जो आपको भी चौंका देगी. यहां के श्मशान घाट से किसी के अंतिम संस्कार के बाद उसकी अस्थियों का शेष गायब हो जा रहा है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि वो कौन है जो चिताओं के जलने के बाद मुर्दों की अस्थियां गायब कर दे रहा है. इसे तांत्रिक क्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है और इस बात के कुछ सबूत भी मौके पर मिले हैं.  

यह भी पढ़ें...

गांववालों का कहना है कि जब भी गांव में किसी की मौत होती है, परिवार के लोग श्मशान घाट जाकर अंतिम संस्कार करते हैं. तीन दिन बाद जब अस्थियां विसर्जन के लिए परिजन श्मशान पहुंचते हैं, तो उन्हें चिता के पास तांत्रिक क्रिया का सामान और अधजली लकड़ियां मिलती हैं. वहीं अस्थियां और राख गायब मिलती हैं. यह सिलसिला पिछले आठ महीनों से जारी है. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा कि आखिर कौन शख्स जलती चिता से अस्थियां निकाल ले जाता है और क्यों. कुछ ग्रामीणों को शक है कि यह किसी तांत्रिक या तंत्र-मंत्र साधक का काम है. ऐसी घटनाओं के सामने आने के बाद लोगों के अंदर काले जादू का अंधविश्वास भी घर कर रहा है.

चिता के पास जलता मिला दीपक

हाल ही में गांव में हुई एक मौत के बाद परिवार जब अस्थियां लेने गया तो वहां का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए. चिता के पास एक दीपक और 2 उपले जलते मिले जैसे किसी ने तांत्रिक पूजा की हो. अस्थियों के कुछ टुकड़े भी गायब थे. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने रात में श्मशान पर पहरा देना शुरू कर दिया है. कई बार उन्होंने समूह बनाकर रात गुजारी, लेकिन फिर भी जब सुबह पहुंचते हैं तो चिता के साथ छेड़छाड़ पाई जाती है. ग्रामीण ने तांत्रिक क्रिया किए जाने की आशंका जताई है. 

ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव में पहले भी ऐसी बातें सुनने में आई थीं, लेकिन अब घटनाएं खुलकर सामने आ रही हैं. यह मामला बेहद गंभीर है. अधिकारियों से मिलकर इसकी जांच की मांग की जाएगी ताकि असलियत का खुलासा हो सके. एक ग्रामी बिजेंद्र ने बताया कि उनके बड़े भाई की बीमारी से मौत हुई थी. जब उसका अंतिम संस्कार कर परिवार दोबारा चिता की अग्नि देखने लौटा तो पता चला कि वहां छेड़छाड़ की हुई थी और शव का एक हिस्सा बाहर था. पास ही एक दीपक और कुछ उपले जल रहे थे. फिर अस्थियां लेने गए तो अवशेष गायब मिले.

ये भी पढ़ें: ललितपुर में चलती कार में दलित लड़की से गैंग रेप, स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने गई थी

    follow whatsapp