UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून अब अपनी विदाई से पहले अंतिम बार सक्रिय हो गया है. जबकि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में मौसम ने ऐसी करवट ली है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही दिसंबर जैसी ठंड का एहसास होने लगा है. पहाड़ों पर ऊंचे इलाकों में जहां बर्फबारी शुरू हुई है, वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम बेहद सर्द हो गया है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली-NCR में तूफानी बारिश और ठंड का प्रकोप
दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात से ही तेज और लगातार बारिश जारी है. इस बारिश के साथ ही तापमान काफी नीचे गिर गया है. कल शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में तापमान तेजी से लुढ़का है, जिससे सुबह से ठंड का एहसास काफी बढ़ गया है. यह अचानक आई ठंड लोगों को हैरान कर रही है.
यूपी के 40 जिलों पर वज्रपात का 'येलो अलर्ट'
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, आज यानी 7 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इन सभी जिलों के लिए मेघगर्जन/वज्रपात (बिजली गिरने) के साथ बारिश की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक, कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
लोगों को सलाह दी गई है कि वे तेज बारिश और वज्रपात के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें और सुरक्षित आश्रय लें. हालांकि, यह बारिश धान की फसल के लिए अंतिम समय पर महत्वपूर्ण हो सकती है, लेकिन वज्रपात का खतरा गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है.
7 को कहां-कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर को इन 40 ज़िलों में मेघगर्जन/वज्रपात होने की संभावना है: सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं.
ADVERTISEMENT
