समाजवादी पार्टी (सपा) के दिग्गज नेता आजम खान जेल से बाहर आने के बाद से ही यूपी की सियासत के केंद्र बिंदु बन गए हैं. 8 अक्टूबर को सपा चीफ अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात होनी है. इससे पहले तमाम इंटरव्यूज में आजम खान ने इशारों इशारों में कई बार सपा पर ही निशाना साध रखा है. उनके सपा छोड़ने और बहुजन समाज पार्टी में जाने की अटकलें भी जबतब लगाई जा रही हैं. वैसे आजम खान ने खुद इसे लेकर कोई इशारा नहीं किया है. इस बीच रविवार को सपा नेता और पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने भी रामपुर में आजम खान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अरविंद सिंह गोप को दुलारते हुए आजम खान की तस्वीर भी सामने आई. ऐसा लगा कि मुलाकात के दौरान का माहौल काफी अच्छा और इमोशनल रहा. अरविंद सिंह गोप ने इस मुलाकात की जानकारी अपने फेसबुक पेज से पोस्ट की थी. अब यूपी Tak ने अरविंद सिंह गोप से एक्सक्लूसिव बात की है. इस बातचीत में अरविंद सिंह गोप ने आजम खान को लेकर बड़े दावे किए हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी Tak से बातचीत में गोप ने कहा, 'मेरे आजम खान से पारिवारिक रिश्ते हैं. जेल से छुटने के बाद हम कल उनके आवास पर मिले, स्वास्थ्य की जानकारी ली, ईश्वर से प्रार्थना है कि जल्द स्वास्थ्य होकर गरीबों मजलूमों की बात को रखें.'
क्या सपा छोड़ देंगे आजम खान? बसपा जॉइन करेंगे?
अरविंद सिंह गोप ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'आजम खान सिर्फ सपा के बड़े नेता नहीं है, बल्कि गरीब, किसान की आवाज हैं. आजम खान समाजवादी पार्टी की जान है. मेरे उनसे बहुत पुराना रिश्ता है. बड़े भाई की तरह उनका प्रेम है. आजम खान और नेताजी मुलायम सिंह का पारिवारिक रिश्ता है. आप लोग आजम खान के बारे में जानते नहीं हैं. आजम खान झुकने वाले लोग नहीं हैं. आजम खान चट्टान की तरह समाजवादी पार्टी में थे और रहेंगे.'
अपनी मुलाकात के संबंध में अरविंद सिंह गोप ने कहा कि आजम खान का प्रेम हम सब समाजवादियों से है, जब आपस में मिलते हैं तो भावुक होना स्वाभाविक है. अखिलेश यादव के रामपुर आने के कार्यक्रम पर आजम खान रिएक्शन को लेकर अरविंद सिंह गोप ने कहा कि आजम खान ऐसा कुछ कह नहीं रहे हैं बल्कि ये मीडिया कह रही है. गोप ने कहा कि अखिलेश यादव और आजम खान एक दूसरे पर बेहद भरोसा करते हैं और दोनों एक दूसरे से प्यार और एक दूसरे का सम्मान करते हैं.
ये भी पढ़ें: रायबरेली में दलित युवक हरिओम को पीटकर मार डाला, राहुल गांधी ने उनके पिता और भाई से फोन पर क्या बात की?
ADVERTISEMENT
