लखनऊ से उदयपुर, जैसलमेर और राजस्थान घूमने का मौका, IRCTC के इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल जानिए

अगर आप नवंबर महीने की गुलाबी ठंड के बीच उदयपुर, माउंट आबू और जैसलमेर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूरिस्ट प्लान लेकर सामने आया है. इस टूर पैकेज का संचालन  'उदयपुर टू जैसलमेर- राजस्थान हेरीटेज रुट' के नाम से किया जा रहा है.

Lucknow to rajashtan tour package

उदय गुप्ता

• 04:43 PM • 06 Oct 2025

follow google news

अगर आप नवंबर महीने की गुलाबी ठंड के बीच उदयपुर, माउंट आबू और जैसलमेर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास टूरिस्ट प्लान लेकर सामने आया है. इस टूर पैकेज का संचालन  'उदयपुर टू जैसलमेर- राजस्थान हेरीटेज रुट' के नाम से किया जा रहा है. बता दें कि यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रखते हुए IRCTC  के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ ने इस हवाई टूर पैकेज की प्लानिंग की है. यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा. इसकी शुरुआत 24 नवम्बर से होगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटक उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर और जैसलमेर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें...

जानिए टूर की खासियत

इस टूर में पर्यटकों के लिए लखनऊ से उड़ान की सुविधा और वापसी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पर्यटकों के लिए भोजन और ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की जाएगी. टूर के दौरान पर्यटकों को उदयपुर की झीलें व महल, माउंट आबू का दिलवाड़ा मंदिर, जोधपुर का मेहरानगढ़ किला एवं जैसलमेर का थार डेजर्ट कैंप घूमने का मौका मिलेगा. 

जानिए कितना होगा

इस टूर पैकेज के लिए एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹70,500, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹55,400, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति ₹52,300, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य ₹48,700 (बेड सहित) और ₹45,000 (बिना बेड) के होगा.

इस तरह करें बुकिंग 

इस टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस टूर की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. पर्यटक आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ से भी बुकिंग कर सकते हैं. साथ ही  ऑनलाइन www.irctctourism.com पर भी बुकिंग की जा सकती है और अधिक जानकारी एवं बुकिंग हेतु 9236391909, 9236367954, 9236391911 पर संपर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सफाईकर्मियों के खाते में 16 से 20 हजार, 5 लाख के इलाज वाला आयुष्मान कार्ड... सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

 

    follow whatsapp