5 दिसंबर को जयपुर के आमेर ताज में वृंदावन के फेमस कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इंद्रेश उपाध्याय की शादी शिप्रा शर्मा के साथ हो रही है. इस बीच इंद्रेश और शिप्रा की शादी फंक्शन के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस वीडियो में शिप्रा राजस्थानी आउटफिट में सजी इंद्रेश उपाध्याय के हाथ पर मेंहदी लगाती नजर आ रही हैं. इस दौरान दुल्हन की तरह सजीं शिप्रा काफी खुश नजर आ रही हैं. वहीं इंद्रेश उपाध्याय शर्माते नजर आ रहे हैं. दोनों की शादी से पहले गुरुवार को हल्दी और मेहंदी का फंक्शन रखा गया था. इस दौरान दोनों परिवारों ने मिलकर काफी एंजॉय भी किया. बता दें कि इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली दुल्हन शिप्रा हरियाणा की रहने वाली हैं. लेकिन इंद्रेश उपाध्याय को लेकर वह जबसे चर्चा में आई हैं लोग उनके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
कौन हैं शिप्रा शर्मा?
शिप्रा शर्मा हरियाणा की रहने वाली हैं. हालांकि परिवार के लोग अमृतसर में रहते हैं. शिप्रा के पिता का नाम हरेंद्र शर्मा हैं. शिप्रा के पिता यूपी में डीएसपी के पद पर रह चुके हैं. कहा यह जा रहा है कि दोनों परिवार के बीच आपसी नजदीकियां थी. इसी बातचीत में यह शादी तय हुई है. कहा यह भी जा रहा है कि शिप्रा वृंदावन आती जाती रहती थीं और इस दौरान दोनों की मुलाकात भी हुई थी. बता दें कि शिप्रा एक धार्मिक महिला हैं. वह अक्सर वृंदावन आती-जाती रहती हैं. इस बीच शिप्रा का एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शिप्रा बता रही हैं कि एक बार जब वह वृंदावन जाते हुए उन्हें डर लग रहा था तब श्री कृष्ण ने उनकी मदद की थी.
कौन हैं इंद्रेश उपाध्याय?
इंद्रेश उपाध्याय चर्चित कथावाचक हैं. इंद्रेश उपाध्याय इसलिए चर्चा में रहते हैं क्योंकि वो बड़े ही चर्चित लोगों के मित्र हैं. जैसे कि धीरेंद्र शास्त्री के साथ उनका मिलना-जुलना है. इसके अलावा बी प्राक जैसी कई सेलिब्रिटी के साथ भी उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इंद्रेश उपाध्याय का जन्म 7 अगस्त 1997 में वृंदावन में हुआ है. इंद्रेश के पिता भी एक प्रसिद्ध कथावाचक रहे हैं. इंद्रेश के पिता का नाम कृष्ण चंद्र शास्त्री है. इंद्रेश की मां का नाम नरोदा शर्मा है. इनकी तीन बहनें भी हैं. कहा जाता है कि 13 साल की उम्र में ही इन्हें गीता कंठस्थ हो गई थी. खेलकूद से ज्यादा ध्यान इनका आध्यात्म की ओर था. पिता ने ही इनको शास्त्र और संगीत का ज्ञान दिया. इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. इनके इंस्टाग्रा पर 2.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: सपा नेता के बेटे की शादी में दुल्हन के भाई ने दूल्हे के चाचा, मौसा और ताऊ को कार से कुचल मार डाला, पर क्यों?
ADVERTISEMENT









